Written By :एजेन्सी
Updated on : 17 Oct 2020
Reader's View :1097
आतंकियों के काल बने बलविंदर सिंह की हत्या, पंजाब सरकार ने वापस ली थी सुरक्षा।
पंजाब: किसी जमाने में आतंकवादियों का काल बने शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मालूम हो कि पँजाब सरकार ने बलविंदर सिंह के परिवार को प्रदान की गई सुरक्षा वापस ले ली थी, जिसके चलते आतंकी अपने नापाक मंसूबों में कामयाब हो गए। जिस समय समूचे पँजाब में आतंकवाद अपने चरम पर था और लोग आतंकियों के खिलाफ मुह खोलने की हिम्मत भी नहीं करते थे, उस दौर में बलविंदर सिंह और उनका परिवार आतंक के खिलाफ खड़े हुए थे। पहले भी हुए हमले :आतंकवादियों में इस परिवार के खौफ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस परिवार के खात्मे के लिए आतंकियों ने गोलियों के अलावा ग्रेनेड और रॉकेट लांचर से भी हमले किये। इस परिवार पर 4 बार आतंकी हमले हो चुके है। परिवार की सलामती को ध्यान में रखते हुए ही परिवार को सुरक्षा भी दी गई थी जिसे वर्तमान कांग्रेस सरकार ने एक साल पहले हटा लिया था। पंजाब में आतंकी युग की आहट : पिछले कुछ सालों में खालिस्तानियों की पंजाब में सक्रियता, खालिस्तानी आतंकियों की गिरफ्तारियां, ड्रोन से हथियार पहुचाने की साजिश और अब बलविंदर सिंह की हत्या जैसी घटनाओं को देखते हुए सहज प्रश्न उठता तहै कि ये सारी घटनाएं कहीं पंजाब में आतंकी युग की वापसी के संकेत तो नहीं?
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.