Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 10 Oct 2020
Reader's View :1035
राजस्थान में पालघर पार्ट -2 । पुजारी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया।
राजस्थान : राजस्थान के करौली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमें मन्दिर के पुजारी को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया। घटना के विरोध में आक्रोशित परिवार वालों नें न्याय मिलने तक मृतक पुजारी का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। क्या है वजह : इस दरिंदगी के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है। बताया जाता है कि मन्दिर के पुजारी बाबूलाल को मंदिर के नजदीक ही जमीन दी गई थी जिस पर पुजारी खेती बाड़ी कर जीवनयापन करते थे । इस जमीन से हटने के लिए कुछ गुंडा किस्म के लोग पुजारी बाबूलाल को जान से मारने की धमकी दे रहे थे जिसके बाबत स्थानीय थाने को भी सूचित किया गया था। शिकायत मिलने के बाद भी पुलिस प्रशासन ने समय रहते कोई कार्यवाही नहीं की और जिसका अंजाम इस दर्दनाक घटना के रूप में सामने आया। शासन की लापरवाही : सूत्र बताते हैं कि जिस जमीन के पीछे सारा विवाद था उसे ग्राम पंचायत ने ही मन्दिर को दिया था। पंचायत द्वारा जमीन मन्दिर को देने के बाद भी पटवारी ने उक्त जमीन का पट्टा मन्दिर के नाम नहीं किया और विवाद बढ़ता गया।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.
Ajay Kumar Tiwari Says |
Ye hamare desh me kya ho raha hai aise logo ko to fasi ki saja honi chahiye |