Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 08 Oct 2020
Reader's View :1640
साजिश- रिपब्लिक पर TRP मैन्युपुलेशन का आरोप। मुम्बई पुलिस करेगी कार्यवाही।
मुम्बई: मुम्बई पुलिस द्वारा बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस कमिश्नर परमजीत सिंह ने रिपब्लिक टीवी एवं दो अन्य टीवी चैनलों के ऊपर TRP मैन्युपुलेशन का आरोप लगाते हुए इन चैनल्स पर कार्यवाही की बात कही। पुलिस कमिश्नर ने पत्रकारों को बताया कि रिपब्लिक के साथ दो अन्य चैनल्स नें मुम्बई के दो हजार परिवारों को प्रति माह 500 ₹ की धनराशि दी ताकि ये परिवार अधिक से अधिक समय तक रिपब्लिक चैनल अपने टेलीविजन सेट पर चलाएं ताकि7 भर में लगे लाखों TRP बॉक्स के जरिये तय होती है। देश भर में लगे लाखों TRP box की तुलना में मुम्बई के दो हजार TRP बॉक्स कोई मायने नहीं रखते। बदले की कार्यवाही: रिपब्लिक चैनल पर इस तरह के आरोप साफ तौर पर मुम्बई पुलिस द्वारा की जाने वाली बदले की कार्यवाही मात्र है। पालघर में साधुओं की हत्या हो या फिर सुशांत व दिशा सान्याल मर्डर मिस्ट्री हो या फिर मुम्बई में चल रहे ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, रिपब्लिक नें हमेशा से सच्चाई को सामने रखा और मुम्बई पुलिस और मुम्बई सरकार को उनकी अकर्मण्यता के लिए कटघरे में भी खड़ा किया है। अब जबकि मुम्बई पुलिस रिपब्लिक के खिलाफ सीधे तौर पर कोई कार्यवाही न कर सकी तो चैनल पर TRP मैन्युपुलेशन का ही आरोप लगा दिया गया।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.