Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 04 Oct 2020
Reader's View :749

दुनिया की सबसे लम्बी राजमार्ग टनल अटल टनल राष्ट्र को समर्पित

हिमांचल प्रदेश : हिमांचल प्रदेश के रोहतांग में बनने वाली दुनिया की सबसे लम्बी राजमार्ग टनल अटल सुरंग को प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया गया. मालूम हो कि अटल सुरंग दुनिया की सबसे लम्बी टनल है जो दस हजार फीट की ऊंचाई पर बनाई गई है | हिमांचल के कई हिस्से ऐसे थे जिनका संपर्क ठण्ड के दिनों में बर्फ़बारी के चलते बाकी दुनिया से कट जाता था | इस सुरंग के बन जाने के बाद साल के बारह महीने समुंचा हिमांचल देश के बाकी हिस्सों से जुडा रहेगा |

अटल सुरंग को तीन हजार कारों और डेढ़ हजार की प्रतिदिन यातायात क्षमता के हिसाब से डिजायन किया गया है | इस सुरंग में वाहनों के चलने की अधिकतम गति सीमा 80 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है |

रोहतांग पास के नीचे इस सुरंग को बनाने का निर्णय अटल बिहारी वाजपेई के प्रधानमंत्री रहते जून २००० में लिया गया और सुरंग की आधारशिला मई 26 2002 को रखी गई |

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें