Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 09 Sep 2020
Reader's View :3352
रिपब्लिक के दो पत्रकारों को मुंबई पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से किया गिरफ्तार
मुंबई : bolywood में पैठ जमाये बैठे देशद्रोही तत्वों के खिलाफ हमेशा से मुखर रही bolywood अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ बदले की कार्यवाही करते हुए BMC ने कंगना के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के ऑफिस को गैरकानूनी तरीके से ढहा दिया. इसी के साथ मिडिया पर प्रहार करते हुए मुंबई पुलिस नें रिपब्लिक भारत के दो रिपोर्टर्स को भी गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कंगना नौ सितम्बर को मुंबई पहुचने वाली थी.
इंसाफ की आवाज दबाने का प्रयास : कंगना के विरुध्द बदले की भावना से काम करने वाली महाराष्ट्र सरकार कंगना को चोट पहुँचाने पर ही नहीं रुकी बल्कि दो कदम आगे जाकर निष्पक्ष रिपोर्टिंग करने वाले रिपब्लिक के पत्रकारों को भी गिरफ्तार कर लिया. हमारे पाठकों को हम बताते चलें कि सुशांत मर्डर केस में रिपब्लिक भारत नें ही सच की आवाज पुरी ताकत से उठाई और रिपब्लिक के प्रयासों का ही परिणाम रहा कि सुशांत को इंसाफ दिलाने की रिपब्लिक की मुहिम जन आन्दोलन बन गई. संभवतः इन्ही सब बातो का रिपब्लिक भारत से बदला लिया जा रहा है. पत्रकार को रिमांड में भेजा : रिपब्लिक के पत्रकार को कंगना के घर के बाहर से हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लेने के बाद पत्रकार को अपराधियों की तरह रिमांड में भेज दिया गया. यहाँ तक कि रिपब्लिक के इस रिपोर्टर को रिपब्लिक के वकील की सहायता भी नहीं लेने दिया गया.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.