Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 03 Sep 2020
Reader's View :2535

फ्रेंच व्यंग्य साप्ताहिक पत्रिका ने पैगम्बर मोहम्मद का कार्टून छापा

न्यायाधीश ब्यूरो, पेरिस: पेरिस की फ्रेंच व्यंग्य साप्ताहिक पत्रिका 'शार्ली हेब्दो' (Charlie Hebdo) ने मंगलवार (1 सितंबर) को पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammed) के बेहद विवादास्पद कार्टून को एक बार फिर से प्रकाशित किया है | इस कार्टून को छापने को लेकर 7 जनवरी साल 2015 को पेरिस स्थित 'शार्ली हेब्दो' के कार्यालय में दो आतंकी भाइयों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थीं जिसमें 12 लोग मारे गए थे| मरे गये लोगों में कुछ मशहूर कार्टूनिस्ट थे |

ज्ञात हो कि 'शार्ली हेब्दो' के ऑफिस पर जनवरी 2015 में हुए आतंकी हमले की सुनवाई भी बुधवार (2 सितंबर) से शुरू हुई है. इसी बीच इस हमले के 5 साल बाद शार्ली हेब्दो पत्रिका ने उसी कार्टून को फिर से पब्लिश किया और कहा, ''हम कभी झुकेंगे नहीं, हम कभी हार नहीं मानेंगे.'' पत्रिका के डायरेक्टर लोआं रिस सूरीसू ने इस बारे में एक संपादकीय भी लिखा है.

बुधवार से सुनवाई शुरू : 'शार्ली हेब्दो' के कार्यालय में हमला करने वाले हमलावरों ने एक सुपरमार्केट को भी अपना निशाना बनाया था. इस मामले में पेरिस में बुधवार से ट्रायल शुरू हुआ है. मैगजीन के हालिया संस्करण के कवर पेज पर दर्जन भर कार्टून छापे गए हैं. कवर पेज के बीच में पैगंबर मोहम्मद का कार्टून है. जीन काबूट ने इसे बनाया था. उन्हें काबू नाम से भी जाना जाता था. 2015 में हुए हमले में उनकी जान चली गई थी. फ्रंट पेज की हेडलाइन है, 'यह सब, बस उसी के लिए.'

कार्टून छापने के अलावा पत्रिका की संपादकीय टीम ने कहा है कि यह उन कार्टूनों को छापे जाने का सही समय है. उनका कहना है कि इस मामले में मुकदमा शुरू हो चुका है और इसलिए इन कार्टूनों को छापना जरूरी है. टीम ने कहा है कि जनवरी, 2015 के बाद उनसे बार-बार यही कहा जाता रहा है कि हम पैगंबर मुहम्मद के दूसरे कैरिकेचर भी छापें.

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Top 5 comments

June Jessup Says
Hello, My name is Johan, I am a PHP programmer that specializes in data driven web applications. Anything related to PHP, MySQL, Data scraping etc. If you have any custom jobs you can add me on skype to discuss your requirements. Skype: cmsdevelopers Regards, Johan
Deloris Grabowski Says
Hey! Get all the leads you ever need. We have a special offer running BusinessLeads101.com. Stop paying Facebook and Linkedin and get a once-off solution. Regards, Deloris
Allison Mcelroy Says
Hello from SunDataGroup.com We are selling leads from around the world. I thought your company could benefit from it. You can visit our website www.SunDataGroup.com to see some of our data. We have a special offer running. All our databases for $99.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें