Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 01 Sep 2020
Reader's View :1653

सुशांत मर्डर मिस्त्री सुलझने की ओर | सामने आ सकते हैं बड़े नाम

न्यायाधीश ब्यूरो, मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण में जाँच एजेंसियां अपनी जाँच का दायरा जैसे जैसे बढाती जा रही हैं, मामले में हर दिन नये नये चेहरे सामने आते जा रहे है | इस पुरे मामले में ड्रग कनेक्शन सामने आने और NCB की टीम के मोर्चा संभालने के बाद रिया के ड्रग पैडलर होने या फिर ड्रग सप्लायर्स से नजदीकी सम्बन्ध होने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है |

रिया चक्रवर्ती और गौरव आर्या के whatsapp चैट सामने आने के बाद गौरव आर्या भी जाँच एजेंसियों के राडार पर आ गया है | ED द्वारा पूछताछ का सम्मन मिलने के बाद गौरव आर्या सोमवार गोवा से मुंबई स्थित ED के ऑफिस पहुंचा था | पाठकों को बताते चलें कि गौरव आर्या के गोवा में होटल्स चलते हैं और bolywood की तमाम बड़ी हस्तियों के साथ भी गौरव के अच्छे सम्बन्ध बताये जाते हैं | गौरव आर्या वो शख्स बताया जा रहा है जो bolywood की जानी मानी हस्तियों को ड्रग की सप्लाई करता है|

मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत के मर्डर केस से शुरू हुई जाँच में ED, सीबीआई और NCB जुडती गईं और रहस्य के पर्दे एक एक करके उठने लगे | सुशांत के आत्महत्या से हत्या और फिर ड्रग सिंडिकेट का इस मामले से जुदा होने के सबूत मिलने लगे और अब इस सारे मामले में नामचीन bolywood हस्तियों और दो राजनीतिज्ञों का भी नाम सामने आने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है |

इस पुरे मामले में रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती, रिया के माता पिता के साथ सिध्दार्थ पिठानी , सैमुअल मिरांडा , श्रुति मोदी और गौरव आर्या से विभिन्न जाँच एजेंसियां कई बार पूछताछ कर चुकी हैं और जल्दी ही पर्दे के पीछे की बड़ी हस्तियों के नाम सामने आ सकते हैं |

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें