Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 27 Aug 2020
Reader's View :2560
अतिक्रमण हटानें के नाम पर स्ट्रीट वेंडरों की जीविका ख़त्म करता प्रयागराज प्रशासन
न्यायाधीश ब्यूरो,प्रयागराज : एक तरफ कोरोना और lockdown के चलते अच्छे खासे लोगों की नौकरी जानें का खतरा बना हुआ है वहीं दूसरी और प्रयागराज प्रशासन अतिक्रमण हटाने के नाम पर स्ट्रीट वेंडर्स की रोजी रोटी छीनने पर आमादा है | मारे सुधी पाठकों को बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से प्रयागराज में कोरोना के मामले बेकाबू होने पर प्रयागराज हाईकोर्ट ने प्रशासन को कोरोना के नियंत्रण के लिए निर्देश जारी किये थे | कोर्ट के निर्देशों के बाद प्रयागराज प्रशासन सख्त हुआ और मास्क पहनने से लेकर दुकानों के खुलने और बंद होने तक के समय निर्धारित किये गये | यहाँ तक तो सब ठीक था लेकिन फिर उसके बाद नगर प्रशासन ने अतिक्रमण अभियान चलाना शुरू कर दिया | इस अभियान की आड़ में सड़कों पर फल सब्जी चाय के ठेले लगाने वालों की अस्थाई दुकानें उजाड़ दी जा रही हैं | इन सबके चलते उन गरीबों के सामने जीविका संकट आ खड़ा हुआ है | इन गरीबो पर तो दोहरी मार पड़ी है, पहले तो कोरोना और lockdown के चलते इनकी कमाई तकरीबन खत्म ही हो गई थी और अब lockdown खुलने के बाद जब घरों के चूल्हे जलने की बारी आई तो अतिक्रमण हटाने के नाम पर इनकी दुकाने उजाड़ दी गईं | व्यापारी भी हैं जिम्मेवार : जिस अतिक्रमण अभियान के चलते सडकों पर कमाकर खाने वाले गरीबों की रोजी रोटी खतरे में पड़ गई है उसका जिम्मेवार नगर का व्यापारी वर्ग भी है जिसने ज्यादा कमाई के चक्कर में अपनी दुकानें सड़क तक फैला रखी थीं | कहते हैं ना कि गेहूं के साथ घुन भी पिसता है और ऐसा कुछ प्रयागराज में भी हो रहा है | बड़े व्यापारियों की दुकानों का पटरी पर कब्जा हटाने के चक्कर में पटरी दुकानदारों की रोजी ही उजड़ गई |
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.