Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 25 Aug 2020
Reader's View :1315

हिन्दू देवी देवताओं के लिए अपशब्द कहने वाली सना उर्फ़ हीर खान प्रयागराज से गिरफ्तार

न्यायाधीश ब्यूरो, प्रयागराज : हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करने वाली और देवी देवताओं को गालियाँ देने वाली एक मुस्लिम महिला को प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तार किया है | हम अपनें पाठकों को बता दें कि प्रग्राज में रहने वाली सना उर्फ़ हिना खान ने सोशल मिडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें हीर खान भगवन श्रीराम, माता सीता और अन्य देवी देवताओं को गालियाँ देती दिखाई दे रही है | हीर खान ने जिस अभद्र भाषा का इस्तेमाल वीडियो में किया वो इतनी गंदी है कि हम हमारे पाठकों को नहीं बता सकते हैं |

ज्ञात हो कि हीर खान का वीडियो सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था | इस वीडियो के चलते सामाजिक सद्भाव के बिगड़ने का खतरा भी बढ़ रहा था | जैसे ही ये वीडियो सोशल मिडिया में सक्रिय कुछ जिम्मेदार नागरिकों को दिखा उन्होंने फौरन इस वीडियो की शिकायत प्रयागराज पुलिस से की | प्रयागराज पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए शिकायत मिलने के 24 घंटों के अंदर ही जेहादी मानसिकता पाले बैठी हीर खान को गिरफ्तार कर लिया.

सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने के पहले ही प्रयागराज पुलिस ने समय रहते हीर खान को गिरफ्तार करके प्रदेश को संभावित सांप्रदायिक दंगों की आग में झुलसने से बचा लिया जिसमे लिए न्यायाधीश.in प्रयागराज पुलिस को बधाई देता है |

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें