Written By :न्यायाधीश एडिटर डेस्क
Updated on : 13 Aug 2020
Reader's View :2465
कर्नाटक पुलिस ने जबरिया रखवाई हुनमान मन्दिर में जीसस की तस्वीर
न्यायाधीश एडिटर डेस्क : एक हैरतअंगेज घटनाक्रम में कर्नाटक पुलिस के जिम्मेवार वरिष्ट अधिकारी के द्वारा हिन्दुओं के आस्था के केंद्र मन्दिर में जीसस की तस्वीर जबरिया रखवाए जाने का मामला सामने आया है. अपुष्ट सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्नाटक के चामराजनगर में एक हनुमान मन्दिर है जिसके पुजारी को डरा धमकाकर क्षेत्र की पुलिस अधिकारी (संभवतः पुलिस अधीक्षक) दिव्या सारा थॉमस ने जीसस की तस्वीर रखवा दी. न्यायाधीश को प्राप्त फोटोज में साफ़ साफ दिख रहा है कि तीन पुलिसकर्मी मंदिर में खड़े हैं और मंदिर का पुजारी मंदिर में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा के सामने जीसस की तस्वीर रखता दिख रहा है | फोटोज को धयान से देखें तो कही से भी ये नहीं लग रहा है कि जीसस की अमुक तस्वीर मन्दिर में पहले से मौजूद थी. साफ है कि दिव्या सारा थॉमस ने अपने रौब से पुजारी को डरा धमका कर ही जीसस की तस्वीर मंदिर में रखवाई | क्या अब यह समय आ गया है कि पुलिस प्रशासन के अधिकारी अपने रुतबे का इस्तेमाल करते अपनी धार्मिक विचारधारा को जन सामान्य पर थोपेंगे ? क्या पुलिस व प्रशासन के अधिकारी इस बात का फैसला करेंगे कि जनता किसकी पूजा करे या किस संप्रदाय को अपनाये | न्यायाधीश इस प्रकार के किसी जोर जबरदस्ती का खुले तौर पर विरोध करता है और अमुक पुलिस अधिकारी पर विधि सम्मत कार्यवाही किये जाने की मांग करता है.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.