Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 07 Aug 2020
Reader's View :1678

सुशांत केश की प्राइम सस्पेक्ट रिया चक्रवर्ती और उसके भाई से ED की पूछताछ

न्यायाधीश ब्यूरो, मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय मौत के मामले में प्राइम सस्पेक्ट रही रिया चक्रवर्ती प्रवर्तन निदेशालय के सामने पूछताछ के लिए उपस्थित हुई. मालूम हो कि सुशांत की मौत के बाद से रिया चक्रवर्ती मिडिया और पुलिस से बचती फिर रही थी. रिया चक्रवर्ती दोपहर 12 बजे ही पूछताछ के लिए ED के ऑफिस पहुची थी.

मुंबई पुलिस के सम्पर्क में थी रिया : रिया की कोंल डिटेल से कई सारे सनसनीखेज खुलासे हुए हैं . इस कॉल डिटेल से ही पता चला कि सबकी नजरों से बचती फिर रही रिया मुंबई पुलिस से निरंतर सम्पर्क में थी. सुशांत की मौत के बाद बांद्रा DCP अभिषेक त्रिमुखे नें रिया को SMS किया. यानि पहल अभिषेक त्रिमुखे की तरफ से हुई थी. २१ जून रिया त्रिमुखी को कॉल करती है, फिर अगले दिन यानि २२ जून को त्रिमुखे रिया को फिर से कॉल करते हैं. इन सबको देखते हुए लगता है कि किसी के कहने पर मुंबई पुलिस रिया को बचाने की कोशिश में लगी थी.

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें