Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 05 Aug 2020
Reader's View :1920
राष्ट्र गौरव प्रतीक श्रीराम मंदिर भूमि पूजन रामनगरी अयोध्या में सम्पन्न
न्यायाधीश ब्यूरो, अयोध्या : भारतीय स्वाभिमान व गौरव के प्रतीक श्री रामजन्म भूमि मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम विभिन्न मतों के धर्माचार्यों और पूजनीय संतों की गरिमामयी उपस्थिति में प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्पन्न हुआ | प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन कार्यक्रम के मद्देनजर सुबह 12 बजे ही धर्मनगरी अयोध्या पहुँच चुके थे | प्रधानमंत्री दिल्ली से लखनऊ और फिर लखनऊ से हेलिकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे | प्रधानमंत्री श्री मोदी की अगुआई के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले से मौजूद थे | अयोध्या पहुँचने के पश्चात श्री मोदी योगी आदित्यनाथ के साथ ही हनुमानगढ़ी पहुंचे और वहां पूजा अर्चना की| हनुमानगढ़ी में पूजन सम्पन्न करने के पश्चात प्रधानमंत्री सीधे भूमि पूजन कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गये| पूजन स्थल पर विभिन्न धर्माचार्यों के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहनराव भागवत भी उपस्थित रहे. भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान सारा समय माननीय भागवत नरेंद्र मोदी के समीप ही आसन पर बैठे रहे.
भूमि पूजन के पश्चात नरेंद्र मोदी दिल्ली जानें के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना हो गए.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.
राहुल Says |
हम अपनी आंखों से राम मंदिर बनता देख रहे हैं यह अवश्य पूर्व जन्म के किसी पुण्य का ही फल है यह1रामराज्य की आहट है आज पूज्य अशोक सिंघल जी याद आये आंखें नम हुईं समस्त कारसेवकों की आत्मा आज शांति पा रही है राम काज कीन्हे बिना मोहि कहाँ विश्राम जय श्री राम |