Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 09 Jul 2020
Reader's View :1098
STF नें गैंगस्टर विकास दुबे को कानपूर के पास एनकाउंटर में किया ढेर
न्यायाधीश ब्यूरो, कानपूर : दुर्दांत अपराधी और पुलिस टीम को घेरकर दस पुलिस कर्मियों को मारने के आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे को पुलिस नें कानपूर के पास एनकाउंटर में मार गिराया | पुलिस टीम विकास दुबे को उज्जैन मध्यप्रदेश से कानपूर लेकर आ रही थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार कानपुर के नजदीक ही पुलिस वैन गीली सडक पर अनियंत्रित होकर पलट गई. विकास दुबे ने मौके का फायदा उठाकर पुलिस वालों में किसी का हथियार छीन कर भागने की कोशिश की और इनकाउन्टर में मारा गया | कौन है विकास दुबे : कानपूर में बिकनु गाव निवासी विकास दुबे अपराधी किस्म का था जिसपर पचास से अधिक हत्याओं का आरोपी था | विकास दूबे का नाम सुर्ख़ियों में तब आया जब विकास नें खुद को पकड़ने आई पुलिस टीम पर अपने गुर्गों की मदद से हमला करवाकर आठ पुलिस कर्मियों को मार डाला | इस हमले में गैंगस्टर विकास ने हैवानियत दिखाते हुए जान बचने को इधर उधर भाग रहे पुलिस वालों को खोज खोजकर गोलियों से चलनी कर दिया. इस पुरी वारदात में एक DSP, एक SO,चार सब इंस्पेक्टर समेत चार अन्य पुलिस वालों की घेरकर हत्या कर दी गई थी. इसी जघन्य हत्याकांड के बाद विकास सूबे की पुलिस के राडार पर आ गया और इनकाउन्टर में मारे जाने तक फरार चल रहा था.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.