Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 01 Jul 2020
Reader's View :767

ईसाई मिशनरी ने किया मंदिर पर कब्जा, मंदिर को बदला चर्च में

न्यायाधीश ब्यूरो, तमिलनाडु : तमिलनाडू के ग्राम अधियामन, रामनाथपुरम में हिन्दू मंदिर पर ईसाईयों द्वारा कब्ज़ा करके उस मंदिर को चर्च में बदले जाने का मामला सामने आया है. ज्ञात हो कि तमिलनाडू विशाल हिन्दू बहुमत वाला राज्य है ,इसके बावजूद जिस प्रकार से एक षड्यंत्र के तहत बने बनाये मन्दिर को चर्च में बदल दिया गया वह चर्चा का विषय बना हुआ है.

विभिन्न राज्यों और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की मेजोरिटी वाली हिंदूवादी सरकार होने के बावजूद एक हिन्दू मंदिर पर इस तरह का कब्जा और स्वरूप परिवर्तन वास्तव में हतप्रभ करने वाला है.

चर्च में परिवर्तन : मंदिर की फोटो को देखें तो दिखेगा कि मंदिर के उपर लगे कलश के जगह क्रास लगा दिया गया है. मंदिर के प्रवेश द्वार और सामने के भाग में भी क्रोस लगाकर इसे चर्च दिखने का असफल प्रयास किया गया है.खुलेआम एक हिन्दू मंदिर पर कब्जा करके उसे चर्च में बदलने से क्षेत्र के हिन्दुओं में काफी असंतोष व्याप्त है. इस मंदिर की फोटो भी लोग सोशल मिडिया पर शेयर करके इंसाफ की मांग कर रहे हैं.

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें