Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 29 Jun 2020
Reader's View :1737
टिक टॉक स्टार शिवानी की हत्या, लाश आलमारी में मिली। पिता ने जताया पुराने पड़ोसी आरिफ पर शक
न्यायाधीश ब्यूरो, हरियाणा : तेजी से उभरती टिकटोक स्टार शिवानी खोबियांन की लाश उसी के पार्लर के अलमारी में मिलने से सनसनी फैल गई है। मालूम हो कि टिकटोक पर शिवानी के 1 लाख 75 हजार से अधिक फॉलोवर्स थे। पार्लर में थी लाश : हरियाणा के सोनीपत जिले में शिवानी का पार्लर था। शिवानी के दोस्त नीरज ने दो दिन से बंद पार्लर को जब खोला तो पार्लर के अंदर ही एक अलमारी से शिवानी की लाश बरामद हुई। लाश को देखने से महसूस हो रहा था कि हत्या गला दबाकर की गई थी और बाद में लाश को आलमारी में बंद कर दिया गया। आरिफ पर आरोप : शिवानी के पिता ने हत्या का शक आरिफ पर लगाया है जो पिछले तीन साल से शिवानी को परेशान कर रहा था। आरिफ पहले शिवानी के पड़ोस में ही रहता था। आरिफ की हरकतों से तंग आकर शिवानी के परिवार ने घर छोड़ दिया था और कुंडली मे रहने लगा था।
शिवानी की बहन श्वेता ने बताया कि 26 जून को शिवानी का फोन आया तो मालूम पड़ा कि आरिफ उसके पार्लर पर आया था। जब काफी रात तक शिवानी घर नहीं लौटी तो श्वेता ने शिवानी को व्हाट्सप्प मैसेज किया। शिवानी के मोबाइल से मैसेज आया कि वो हरिद्वार में है और मंगलवार को लौटेगी। लेकिन जब शिवानी के दोस्त नीरज ने पार्लर खोला तो अंदर शिवानी की लाश मिली। विगत कई दिनों से एक के बाद एक कई सारे tiktok की मौत हो चुकी है. जिनमे कुछ की तो साफ तौर पर हत्या की गई वहीँ कुछ के बारे में कहा गया कि उन स्टार्स ने सुसाइड कर लिया. हालाँकि लाखों फोलोवेर्स रखने वाले tiktok स्टार्स के द्वारा यूँ ही सुसाइड किये जाने की बात आसानी से हजम नहीं होती । अभी कुछ दिनों पहले ही गाजियाबाद निवासिनी नैना कौर की हत्या एक जेहादी मानसिकता के दरिन्दे शेरखान ने सरेआम उस वक्त कर दी थी जब नैना कौर अपनी शादी के सिलसिले में शापिंग करके घर लौट रही थी ( नैना कौर के विषय में जानने के लिए क्लिक करें ). हालाँकि पुलिस ने इस मामले को एकतरफा प्यार का परिणाम बताया था लेकिन हकीकत में ये सारा मामला असफल लव जिहाद के चलते हुआ था . जब जिहादी शेरखान नैना कौर को लव जिहाद में फसाने में नाकामयाब हो गया तो नैना की हत्या कर दी गई । अगर पुलिस शिवानी खोबियांन हत्याकांड की जाँच लव जिहाद एंगल से करती है तो कहीं न कहीं ये तथ्य भी उजागर होगा कि शिवानी को लव जिहाद में फसाने में असफल रहने के चलते मार डाला गया। फिलहाल आरिफ फरार है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.
राहुल Says |
इन हरामजादों को सजा मिलनी चाहिये |