Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 23 Jun 2020
Reader's View :1757
नैना कौर का कातिल जेहादी शेरखान पुलिस के शिकंजे में फंसा
न्यायाधीश ब्यूरो, गाजियाबाद : गाजियाबाद की रहने वाली युवती नैना कौर के हत्यारे शेरखान को पुलिस ने उसके रिश्तेदार के घर से ही गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. नैना कौर की जघन्य हत्या को अंजाम देने वाला शख्स शेरखान चायनीज एप टिक टॉक पर बहुत फेमस स्टार माना जाता है और टिक टॉक पर इसके 4 लाख 25000 फॉलोअर्स है. गाजियाबाद की निवासिनी नैना कौर भी टिक टॉक पर सक्रिय थी और अपने वीडियो टिक टॉक पर अपलोड करती रहती थी. शेर खान ने उसे टिक टॉक पर अपने जाल में फंसाने की कोशिश किया और इसी कोशिश में उसे नैना कौर से एक तरफा प्यार भी हो गया. जेहादी मानसिकता के चलते शेरखान पुरी तरह नैना कौर के पीछे ही पड़ गया. इसी बीच नैना कौर की शादी तय हो गई. जैसे ही शेरखान को पता चला कि नयना कौर की शादी तय हो गई है और 4 दिन के बाद गुरुद्वारे में उसका विवाह है, शेरखान के अंदर का जेहादी जानवर बाहर आ गया.
इसी बीच एक दिन नैना कौर अपने माता-पिता के साथ अपने विवाह की खरीदारी के लिए बाजार गई थी. घर वापस लौटने के दौरान ही पहले से घात लगाकर नकाब पहने बैठा शेरखान आया और नैना कौर को चाकुओं से गोदना शुरू कर दिया. जेहादी शेरखान ने नैना के शरीर पर 40 बार चाकू से वार किया . जब आसपास के लोगों नें उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा. इस मारपीट के दौरान ही उसके मुंह से नकाब उतर गया और लोगों ने उसे पहचान लिया नैना कौर पर हमला करने के बाद शेरखान दिल्ली स्थित अपने भाई के घर गया और भाई व भाभी तथा अपने बहन और जीजा को पूरी बात बताई. इसके परिवार को यह पता चला कि शेरखान इतना जघन्य हत्या कांड करके आया है लेकिन परिवार वालों नें उसे पुलिस को सौंपने के बजाय घर पर ही उसका बाल मूड दिए ताकि उसे कोई पहचान ना सके और फिर उसे दिल्ली में एक रिश्तेदार के घर छुपा दिया.
गाजियाबाद पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिये इस गन्दी मानसिकता वाले जेहादी शेरखान को पकड़ा . इसी के साथ शेर खान के पूरे परिवार को सुबूत मिटाने की कोशिश और हत्या के आरोपी को छुपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.