Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 21 Jun 2020
Reader's View :2339

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) द्वारा चाइनीस उत्पादों के बहिष्कार का निर्णय

न्यायाधीश ब्यूरो, नई दिल्ली :- भारतीय कारोबारी संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने लद्दाख सीमा पर भारत चीन विवाद में चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों को धोखे से मारे जाने की घटना के बाद देश में चाइना निर्मित उत्पादों (Chinese Products) का बहिष्कार का निर्णय लिया है. कैट ने बहिष्कार के लिए 500 से भी ज्यादा चाइनीज उत्पादों की लिस्ट जारी की है. कैट के अनुसार चीन समय समय पर भारत की संप्रभुता को चुनौती देता रहता है. चीन का यह रवैया भारतीय हितों के विरुध्द है. इन्ही सब को ध्यान में रखते हुए चीनी सामान के बहिष्कार और भारतीय उत्पादों को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया है. कैट ने इसे राष्ट्रीय अभियान "भारतीय सामान - हमारा अभिमान " के अंतर्गत से जोड़ कर मंगलवार से 500 से अधिक वस्तुओं की बृहद सूची जारी की. इसके अंतर्गत 3000 से अधिक वे उत्पाद हैं जो चीन में निर्मित होकर भारत में आयात होते हैं.

चाइनीज उत्पाद पर लगाया प्रतिबंध : अपने अभियान के प्रथम चरण में कैट ने इन सामानों का बहिष्कार का निर्णय किया है. इन चीनी उत्पादों के बहिष्कार का निर्णय कर कैट ने दिसम्बर 2021 तक भारत द्वारा चीन से आयात में 13 बिलियन डॉलर जो लगभग एक लाख करोड़ रुपये होता है की कमी को पूरा करने का लक्ष्य रखा है.

क्या है कैट की इस सूची में : कैट की इस सूची में रोजमर्रा में काम आने वाली वस्तुएं, खिलौने, फर्निशिंग फैब्रिक, टेक्सटाइल, बिल्डर हार्डवेयर, फुटवियर, गारमेंट, किचन का सामान, लगेज, हैंड बैग, कॉस्मेटिक्स, गिफ्ट आइटम, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन अपैरल, खाद्यान, घड़ियां, जैम एवं ज्वेलरी, वस्त्र, स्टेशनरी, कागज, घरेलू वस्तुएं, फर्नीचर, लाइटिंग, हेल्थ प्रोडक्ट्स, पैकेजिंग प्रोडक्ट, ऑटो पार्ट्स, यार्न, फेंगशुई आइटम्स, दिवाली एवं होली का सामान, चश्में, टेपेस्ट्री मैटेरियल आदि शामिल हैं.

पहले चरण में 3000 से अधिक वस्तुओं का चयन
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कैट के अभियान को स्पष्ट करते हुए कहा की वर्तमान में चीन से भारत द्वारा आयात लगभग 5 .25 लाख करोड़ अर्थात 70 बिलियन डॉलर वार्षिक का है. कैट ने प्रथम चरण में उन 3000 से अधिक वस्तुओं का चयन किया है, जो भारत में भी बनती हैं लेकिन सस्ते के प्रलोभन में अब तक चीन से इन वस्तुओं का आयात हो रहा था.

इन वस्तुओं के निर्माण में किसी प्रकार की कोई खास टेक्नोलॉजी की आवश्यकता नहीं है. इसलिए भारत में निर्मित वस्तुओं का प्रयोग चीनी वस्तुओं के स्थान पर बहुत आसानी से हो सकता है और भारत इन वस्तुओं के लिए चीन पर अपनी निर्भरता को काफी कम कर सकता हैं.

चायनीज मोबाईल फोन : भारतीय मोबाईल बाजार में इस समय चायनीज कम्पनियों का ही वर्चस्व कायम है. इन मोबाइल कम्पनियों की सूची नीचे दी जा रही है जो हमारे सुधी पाठकों को चायनीज कम्पनियों को पहचाननें में सहायता करेगी :-

Oppo Vivo Xiaomi
Realme Coolpad Gionee
Motorola Honor LeEco
Lenovo Haier Huawei
Meizu OnePlus Hisense
Konka Smartisan TCL Corporation
Technology Happy Life Tecno Mobile Cubot
Vsun Wasam Gfive
Zopo Mobile ZTE ZUK Mobile
BBK 29 Amoi 30 Ningbo Bird

भारतीय बाजार में स्थापित चायनीज एप्स : न केवल चायनीज मोबाईल कम्पनियां बल्कि चायनीज मोबाईल एप्स भी जाने अनजाने भारतियों द्वारा इस्तेमाल किये जाते रहे हैं. चायनीज मोबाईल एप्स की सूची नीचे दी जा रही है जो चायनीज एप्स पहचानने में हमारे पाठकों की सहायता कर सकती है :

TikTok SHAREit Helo
Kwai UCBrowser UCBrowser Mini
LiveMe Bigo Live Vigo Video
BeautyPlus Xender CamScanner
PUBG Clash of Kings Mobile Legends
ClubFactory Shein Romwe
AppLock VMate Game of Sultans
Mafia City Battle of Empires Vigo Video
Cheetah Mobile Whatscall Cheetah Keyboard
CM Browser Tap Tap Dash Battery Doctor
Clean Master CM Backup CM Browser
Tencent Holding WeChat Zoom
News dog Baidu Translate Baidu Map
Wonder Camera ES File Explorer Photo Wonder
QQ International QQ Music QQ Mail
QQ Player QQ NewsFeed WeSync
QQ Security Centre SelfieCity Mail Master
Mi Video call-Xiaomi QQ Launcher poco launche

चायनीज टेलीविजन कम्पनियां :

Mi TV Xiaomi Corporation Haier TCL TV

कम्पनियां जिनमे चायना ने निवेश किया हुआ है : भारतीय बाजार में बहुत सारी ऐसी कम्पनियां या स्टार्ट अप भी हैं जिनमे चायना ने निवेश किया हुआ है. इन कम्पनियों में कई सारे जाने माने नाम भी शामिल हैं जिनकी जानकारी आम जनता को अब तक नहीं थी. नीचे दी गई कंपनियों में चायना ने निवेश किया हुआ है :

Paytm Hike OLA
makemytrip flipkart oppo
snapdeal MI Firstcry
bigbasket Swiggy Zomato

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें