Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 20 Jun 2020
Reader's View :458

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है उपदेश राणा का ट्विट #boycottSalmanKhan

न्यायाधीश ब्यूरो, नई दिल्ली :- तेजी से उभरते हिन्दू नेता और मजलूमों की आवाज बने उपदेश राणा ने अपने समर्थकों के जरिये ट्विटर पर #boycottSalmanKhan को शेयर और retweet करवाना शुरू कर दिया है. सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत के पीछे bolywood में मौजूद खान ब्रदर्स और कुछ प्रसिध्द निर्माता निर्देशकों का नाम आने के बाद समूचे देश में इस मौत के लिए जिम्मेवार लोगों के खिलाफ विरोध जारी है. अन्दर की खबर ये आई थी सुशांत को कई सारी फिल्मों से जानबूझकर निकलवाया गया था और फिल्म इंडस्ट्री में उसके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा था.

इसी विरोध की लहर के बीच जनप्रिय हिन्दू नेता नें शनिवार को अपने ट्विटर हैडल से #boycottSalmanKhan ट्विट किया और शाम होते होते उपदेश राणा का यह ट्विट ट्विटर पर ट्रेंड भी करने लगा. सात हजार लोग इस ट्वीट को लाइक कर चुके थे. और तीन हजार लोगों इस ट्वीट को retweet किया जबकि जाने कितनों नें अपने अपने ट्विटर हैंडल से #boycottSalmanKhan ट्विट किया.

फिलहाल उपदेश राणा का यह ट्विट नम्बर एक पर ट्रेंड करने के तरफ बढ़ रहा है.

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Top 5 comments

Rahul Says
उन सबको सजा दी जाए जो सुशान्त की मौत के कारण बने उन सबकी फिल्मो का बहिष्कार करें

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें