Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 09 Jun 2020
Reader's View :1072

राजनैतिक हनक व रसूख के आगे दम तोड़ता न्याय, बेबस लाचार पीड़ित परिवार

न्यायाधीश ब्यूरो, प्रयागराज : एक बार फिर सत्ता की हनक और दंभ के आगे न्याय के दम तोड़ने का मामला प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवनगर, देवरख रोड निवासी एक परिवार के सदस्यों को बिना किसी साक्ष्य और लिखित शिकायत के नैनी पुलिस घर से उठा ले गई. ऐसा एक नहीं दो बार जब पुलिस ने राजनैतिक दबाव एवं प्रभाव में आकर पीड़ित परिवार के युवकों को घर से उठाया और धारा 151 में चालान कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवनगर, देवरख रोड नैनी निवासी नीलकमल तिवारी के बड़े पुत्र अजय तिवारी का विवाह 2007 में सम्पन्न हुआ. शादी के एक वर्ष तक तो सब कुछ ठीक ठाक चला लेकिन समय बीतने के साथ साथ नीलकमल तिवारी की बहू आये दिन अपने पति अजय तिवारी और घर वालों से झगड़ने लगी. झगडा यहाँ तक बढ़ गया कि नीलकमल तिवारी को क़ानूनी कार्यवाही के लिए बाध्य होना पड़ा. अजय तिवारी की पत्नी की हमेशा से इच्छा रही कि अजय तिवारी का घर जो कि अजय की माताजी के नाम दर्ज है, उसके नाम ट्रान्सफर कर दिया जाये.

पहली गिरफ्तारी : 11 मई 2020 के दिन अजय की पत्नी ने अपने पति से झगड़ने के फौरन बाद अपने भाई को फोन किया और अजय की पत्नी के भाई ने अपने राजनैतिक पहुँच का इस्तेमाल किया व नैनी थाना फोन करवाकर अजय और उसके भाई को फौरन गिरफ्तार करने के लिए दबाव बनाया. रोचक और आश्चर्यजनक रूप से पुलिस अजय तिवारी के घर पहुंचती है और बिना किसी जाँच के अजय और अजय के छोटे भाई को गिरफ्तार करती है. जब तक घर वाले थाना पहुचते तब तक दोनों भाइयों का धारा 151 में चालान हो चुका था.

दूसरी गिरफ्तारी : 5 जून 2020 को भी शाम होते होते परिवारिक घर पर कब्जे की बात को लेकर अजय की पत्नी ने तमाम घरवालों से झगड़ना शुरू कर दिया. जब अजय के छोटे भाई और अजय के पिता झगडे में बीच बचाव करने आये तो उन पर भी लात घूसों से हमला कर दिया. इतना ही नहीं ,मारपीट करने के बाद अजय की पत्नी नें ही अपने मोबाईल से अपने भाई से बात करने के बाद पुलिस को भी कॉल कर दिया.
कुछ ही देर में पुलिस अजय के घर पहुंची और बिना किसी पूछताछ और जांच किये अजय तिवारी ,अजय के छोटे भाई को घर से थाने उठा ले आई. ज्ञात हुआ है कि जैसे ही झगडे की सुचना अजय की पत्नी नें अपने भाई को दी, और उसने अपने राजनैतिक पहुँच के मार्फत नैनी थाने फोन करवाकर थाना प्रभारी पर दबाव डलवाया कि अजय और उसके छोटे भाई को संगीन धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया जाये. अजय तिवारी और उनके भाई की गिरफ्तारी 5 जून 2020 की शाम को हुई लेकिन उनका चालान अगले दिन (6 जून 2020) सुबह किया गया. सुबह के समय थाने से पुलिसकर्मी अजय तिवारी के घर पहुचे और अजय की पत्नी से लिखित तहरीर ली. सूत्रों के अनुसार अजय की पत्नी नें तहरीर में इस बात का जिक्र भी किया है कि अजय तिवारी, उसका छोटा भाई और अजय के पिता मिलकर अजय की पत्नी से मारपीट करते हैं.

अजय की पत्नी ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी आलमारी से उसके गहने परिवार वालों ने निकाल लिए और वापस मांगने पर तमंचा से जान से मार डालने की धमकी देते है.

तीसरा मुकदमा : 6 जून 2020 को पीड़ित परिवार का चालान करने के बाद पुलिस पीड़ित पक्ष को करछना तहसील में जमानत के लिए प्रस्तुत करती है. शाम 7 बजे तक पीड़ित पक्ष को जमानत मिलती है और रात 9 बजे तक पीड़ित पक्ष अपने घर पहुँचता है. रात 9 बज कर 57 मिनट पर आश्चर्यजनक रूप से पीड़ित पक्ष की जानकारी के बगैर पीड़ित पक्ष के खिलाफ 498-A, 323, 506 के अंतर्गत मुकदमा कायम हो जाता है.

सत्ता की हनक : इस पुरे प्रकरण में साफ़ दिखता है कि सत्ता के नशे में चूर लोग अपनी पावर और अपने रुतबे का किस तरह से दुरूपयोग करते हैं. अजय की पत्नी का भाई जयप्रकाश पांडे सिराथू ,प्रयागराज में किसी गौ रक्षा संगठन से जुड़ा हुआ है और इसी नाते प्रदेश में कई बड़ी राजनैतिक हस्तियों का विधायक का निकटस्थ भी है. जब जब इस परिवार के सदस्यों की गिरफ्तारी हुई तब तब जयप्रकाश पांडे ने राजनैतिक पहुँच के इस्तेमाल से पुलिस पर दबाव बनवाया और समूचे परिवार को प्रताड़ित किया. इस प्रकार कहा जा सकता है कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति अपने राजनैतिक रसूख के चलते न्याय की हत्या भी करने में भी समर्थ है.

पलायन अथवा आत्महत्या को मजबूर पीड़ित पक्ष :: परिवार के मुखिया नीलकमल तिवारी नें फोन पर इस संवाददाता को बताया कि परिवार को आगे किसी झूठे मामले में फंसाया जा सकता है. नीलकमल तिवारी नें आगे बताया कि परिवार को मिलने वाली इतनी प्रताड़ना के बाद यदि इनकी कहीं सुनवाई नहीं हुई या परिवार को न्याय नही मिला तो मज़बूरी में समूचा परिवार कही पलायन करने अथवा यमुना जी में छलांग लगाकर सामूहिक आत्महत्या करनें पर भी विवश हो सकता है.

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Top 5 comments

johnansaz Says
http://imrdsoacha.gov.co/silvitra-120mg-qrms
johnansaz Says
http://t-links.org/EZjAi12N real sex dating near you!
Rajesh srivastava Says
Galat ho rha hai ye sab

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें