Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 05 Jun 2020
Reader's View :2298
इंसाफ की लड़ाई लड़ने वाले हिन्दू नेता उपदेश राणा को दिल्ली दंगों में फ़साने की साजिश
न्यायाधीश ब्यूरो,नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर मुखर रहने वाले लोकप्रिय हिन्दू लीडर उपदेश राणा को दिल्ली दंगों में फ़साने की साजिश की जा रही है और इस बात की पुष्टि खुद उपदेश राणा ने की है. अपने फेसबुक पेज पर जारी किये लाइव वीडियो के जरिये श्री राणा ने बताया कि किस प्रकार से हर दिन नेशनल चैनल्स पर डिबेट्स में आकर मुस्लिम नेता उपदेश राणा का नाम दिल्ली दंगों में शामिल करने की कोशिश करते हैं. लाइव वीडियो में ही उपदेश राणा नें बताया कि जब दिल्ली दंगे शुरू हुए थे तभी उपदेश राणा के नाम से एक जाली पेज बनाकर उस जाली पेज में तमाम आपत्तिजनक सामग्री डाली गई और अब उसी जाली पेज को आधार बनाकर उपदेश राणा का नाम दिल्ली हिंसा से जोड़कर उछाला जा रहा है. उपदेश राणा नें बोला कि जाली पेज और दिल्ली हिंसा से नाम जोड़ने वाली साजिश के विषय में दिल्ली पुलिस कमिश्नर से लेकर तमाम बड़े अधिकारीयों को सूचित किया जा चूका है. श्री राणा इस बात से दुखी थे और आश्चर्य व्यक्त कर रहे थे कि जिनके अधिकारों की लड़ाई उन्होंने लड़ी, वही लोग आज श्री राणा के पक्ष में आवाज नहीं उठा रहे हैं. धमकी मिलने का सिलसिला जारी : उपदेश राणा ने आज के वीडियो में बताया कि उनको मिलने वाली धमकियों का सिलसिला बदस्तूर जारी है. उपदेश राणा को मिलने वाली धमकी भरी कॉल्स पाकिस्तान, खाड़ी देशों और खुद भारत से होती हैं. अनेकों बार तो श्री राणा को मॉब लिंचिंग किये जाने की धमकियां भी मिली है. इन धमकियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करवाई जाती है. हालाँकि श्री राणा को एहतियातन पुलिस सुरक्षा भी उपलब्ध करवाई गई है जो श्री राणा के साथ ही हर पल मौजूद रहती है. घर की रेकी : कई बार ऐसा हुआ जब श्री राणा के निवास की रेकी की गई. सिक्योरिटी कैमरों से घर की रेकी किये जाने की पुष्टि हुई तो इस बाबत पुलिस को अवगत करवाया गया.
उपदेश राणा यूथ ब्रिगेड का गठन : श्री राणा ऐसे लोकप्रिय लीडर हैं जो सोशल मिडिया के साथ साथ वास्तविक धरातल पर भी काम करने के लिए जाने जाते है. धरातल पर भी सोशल मिडिया जैसा सक्रिय रहने के लिए श्री राणा नें राष्ट्रीय स्तर पर एक संस्था उपदेश
राणा यूथ ब्रिगेड का गठन किया है जिसे कोई भी ज्वाइन कर सकता है. इसी संस्था से जुड़े कार्यकर्ताओं के सहयोग से उपदेश राणा देश भर में किसी भी स्थान पर जरुरतमंदों को सहायता पहुचाते हैं. वर्तमान में उपदेश राणा बहुत लोकप्रिय हिन्दू नेता के तौर पर भी
जाने जाते हैं और संभवतः हिन्दू लीडर वाली छवि के चलते ही कुछ मजहबी ताकतों ने उपदेश को दिल्ली हिंसा के लिए जिम्मेवार ठहराने की साजिशें शुरू कर दी है. बकौल श्री राणा वो हमेशा सच्चाई के साथ हैं और इन षडयंत्रों से बहुत जल्द ही वो बाहर आयेंगे.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.