Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 23 May 2020
Reader's View :436

योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला मुंबई से धराया.

न्यायाधीश ब्यूरो, लखनऊ : भाजपा के कद्दावर नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को मुंबई के चुना भट्टी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित को यूपी एसटीएफ ने मुंबई पुलिस की मदद से दूसरे दिन ही धर दबोचा। स्पेशल टास्क फ़ोर्स की एक टीम ने आरोपित की तलाश में महाराष्ट्र में डेरा डाला था। यूपी एसटीएफ की गिरफ्त में आया आरोपित कामरान अमीन पुत्र स्व. अमीन चुन्नू खान है। कामरान ने यूपी 112 के हेल्पडेस्क पर धमकी भरा संदेश जिस व्हाट्सएप नंबर से भेजा था, वह नम्बर 8828453350 महाराष्ट्र का है। मैसेज में कामरान ने सीएम योगी को मुस्लिम संप्रदाय का दुश्मन भी बताया था।

एसटीएफ के एएसपी विशाल विक्रम सिंह ने प्रेस को बताया कि आरोपित कामरान को 24 मई तक ट्रांजिट रिमांड पर लेकर यूपी एसटीएफ की टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई है। मुख्यमंत्री को धमकी भरा सन्देश भेजने के मामले में पुलिस, क्राइम ब्रांच, सर्विलांस,एसटीएफ समेत कई टीमें आरोपित की तलाश में जुटीं थीं। इस प्रकरण में गोमतीनगर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 505(1)/(b),506 और 507 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई थी।

जानिए कौन है कामरान : 25 वर्षीय कामरान अमीन मुंबई के स्वदेशी मिल कंपाउंड न्यू महाडा कॉलोनी का निवासी है जो मांडवी मुंबई 3 में रहता था । पढाई के नाम पर उसने सिर्फ पांचवी तक पढ़ाई की, लेकिन फेल होने के बाद स्कूल नहीं गया। कामरान झावेरी बाजार मे सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। वर्ष 2017 में कामरान का स्पाइनल टीवी का ऑपरेशन हुआ । आरोपित कामरान के परिवार में माँ, दो भाई और एक बहन हैं. दोनों भाइयों में कामरान छोटा है। बड़ा भाई इमरान अमीन खान मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है और बहन है मेहंदी की क्लासेज कर रही है। कामरान के पिता टैक्सी चलाते थे जिनकी 2 माह पूर्व मृत्यु हो गई। कामरान की अम्मी शिरीन अमीन खान पहले टीचर थी ।

ज्ञात हो कि यूपी पुलिस के 112 मुख्यालय में गुरुवार देर रात लगभग साढ़े बारह एक वॉट्सएप मैसेज आया था। यह मैसेज डायल 112 की सोशल मीडिया डेस्क के वाट्सएप नंबर 7570000100 पर आया था। मैसेज में लिखा है कि 'सीएम योगी को मैं बम से मारने वाला हूं। वह (एक खास समुदाय का नाम लिखा) की जान का दुश्मन है।' इस मैसेज के आने के बाद तत्काल आला अफसरों को इसकी जानकारी दी गई थी ।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Top 5 comments

राहुल त्रिपाठी Says
आतंकवादी है

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें