Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 13 May 2020
Reader's View :1928

मानवता को शर्मसार करते हुए वृध्दा की मार पिटाई के बाद घसीटा

न्यायाधीश ब्यूरो, नई दिल्ली :यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते ,रमन्ते तत्र देवताः यानि जहाँ नारी का सम्मान होता है वहां देवता निवास करते हैं. नारी का सम्मान न करते हुए उसे डंडों से मारना पीटना और उसका पैर पकड़ कर जानवरों की तरह घसीटना हर तरह से दंडनीय है. यह कृत्य तब एक राक्षसी कृत्य बन जाता है जब प्रताड़ित की जाने वाली महिला एक बुजुर्ग निर्बल और असहाय हो.

ये जो वीडियो आप देख रहे हैं इसमें एक महिला और एक पुरुष किसी बुजुर्ग महिला को प्रताड़ित करते दिख रहे हैं. महिला उस बुजुर्ग महिला को अनाप शनाप बक रही है वही पुरुष अचानक से बूढी अशक्त महिला को डंडे से पीटने लगता है. कुछ देर में ही वहा खड़ा वह आदमी बूढी महिला के पैर पकड़कर घसीटता हुआ दूर तक ले जाता है. पूरा वीडियो बेहद मर्मस्पर्शी है.

इस वीडियो में मौजूद लोगों और स्थान के विषय में न्यायाधीश (nyayadhish.in) को कोई जानकारी नहीं है. हालाँकि हम अपने तमाम दर्शकों से अनुरोध करते हैं कि यदि वे इस वीडियो में मौजूद व्यक्ति व् स्थान के विषय में जानकारी रखते हों तो हमें कमेन्ट के माध्यम से सूचित करें. हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि वीडियो में मौजूद व्यक्ति व् स्थान की जानकारी होनें के बाद हम दोषी को कानून के माध्यम से उसके अंजाम तक पहुचाएंगे.

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें