Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 06 May 2020
Reader's View :976
मास्क पहनने को बोलने पर जानलेवा हमला, घायल की स्थिति गंभीर
न्यायाधीश ब्यूरो, मुम्बई : देश की आर्थिक राजधानी और फ़िल्मी हब कहे जाने वाली मुम्बई में एक सनसनीखेज वारदात में इंद्र सिंह नामक सिख व्यक्ति पर कथित रूप से सलीम सिद्दीकी और उसके साथियों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया | इस हमले में इंदर सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गये जिन्हें आनन फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया. मालुम हो कि इन्दर सिंह ने सलीम सिद्दीकी और उसके दोस्तों को सार्वजानिक स्थान पर मास्क पहननें की सलाह दे दी थी | बस यही बात सलीम को नागवार गुजरी और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इन्दर सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया. इस जानलेवा हमले में इंदर सिंह के सर और पीठ पर घातक रूप से जख्म हो गये (वीडियो में देखें) | पीठ पर तो जख्म इतना गहरा है कि घाव से पसलियाँ तक दिख रही हैं, वहीँ इंदर सिंह के खोपड़ी पर हुए जख्म के चलते खोपड़ी में फांक सी लग गयी है. साफ़ शब्दों में कहें तो ये हमला इंदर सिंह की जान लेने के लिए ही था लेकिन इंदर सिंह की किस्मत अच्छी थी कि उन्हें समय से हॉस्पिटल पहुंचाया जा सका.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.