Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 06 May 2020
Reader's View :606
कोरोना से जंग हारे दूसरों के मददगार वीरेन्द्र सिंह
न्यायाधीश ब्यूरो,प्रयागराज: कोरोना संकटकाल में दूसरों के लिए मददगार बने लूकरगंज निवासी इंजीनियर वीरेन्द्र सिंह खुद कोरोना से जंग हार गए. छह दिन पहले ही तबियत बिगड़ने पर वीरेन्द्र सिंह की जाँच कराई गयी थी और रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें कोविड 19 लेवल के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया. बाद में साँस लेने में दिक्कत होने पर श्री वीरेन्द्र को स्वरूप रानी नेहरु चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ मंगलवार देर रात वीरेन्द्र सिंह ने दम तोड़ दिया. वीरेन्द्र सिंह के परिवार में चार अन्य लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. वीरेन्द्र सिंह की सास ,पत्नी ,भाई और भाई की पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. कोरोना के नोडल अधिकारी डॉक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि मृतक इंजीनियर का शव उनके परिजनों को नहीं सौंपा जायेगा और नियम के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा. शहर में कोरोना से ये पहली मौत है . इससे प्रशासन में हडकंप मच गया है. कोरोना संक्रमण के चलते मृतक इंजीनियर की मौत के रूप में प्रयागराज में यह पहली मौत है. वीरेन्द्र सिंह कोरोना से कैसे संक्रमित हुए इस बात का पता जिले का स्वास्थ्य विभाग नहीं लगा सका है. 28 अप्रैल को वीरेन्द्र खुद से कलिन्दिपुरम स्थित क्वारंटाइन सेंटर गए और अपनी जाँच करवाई. इन्हें कोविड सेंटर में रखा गया था बाद में साँस की तकलीफ के चलते स्वरूपरानी हॉस्पिटल में ले जाया गया. वीरेन्द्र सिंह की पत्नी भी एसआरएन हॉस्पिटल में उन्हीं के साथ भर्ती की गई थीं जबकि सास, भाई और भाई की पत्नी को कोटवा बनी स्थित कोविड लेवल 1 हास्पिटल में रखा गया है.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.