Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 04 May 2020
Reader's View :394
पुलिस विभाग का एक दयालू व मानवीय चेहरा हुआ उजागर
न्यायाधीश ब्यूरो ,भोपाल : भोपाल के मिसरोद थाना अंतर्गत पदस्थ उप निरीक्षक गोपाल सिंह चौहान समृद्ध चेकिंग प्वाइंट के सामने एक 13 वर्षीय बालिका नंगे पैर कड़कड़ाती धूप में निकल रही थी इस दौरान श्री चौहान की नजर उस बालिका पर पड़ी उन्होंने तत्काल उस बालिका को चेकिंग प्वाइंट पर बुलाकर बैठाया वह स्वयं बाजार जा कर उस बालिका के लिए कपड़े चप्पल वह भोजन की व्यवस्था कर चेकिंग प्वाइंट पर आए वहां पर उक्त बालिका के पेर धोकर श्री चौहान ने उस बालिका को नये कपड़े पहना कर चप्पल भेंट की साथ ही भोजन करवाकर उसको अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाया इस सराहनीय कार्य के पीछे आज पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला कहते हैं दया ही नारायण सेवा नर सेवा कही गई है वहां खड़े कुछ लोगों ने पुलिस प्रशासन के कर्मठ सरल मधुर भाषी उप निरीक्षक श्री चौहान का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनकी प्रशंसा की।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.