Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 29 Apr 2020
Reader's View :321
नहीं रहे बोलीवुड के धुरंधर सितारे इरफ़ान खान
न्यायाधीश ब्यूरो, मुंबई : जाने माने फिल्म अभिनेता इरफ़ान खान बोलीवुड को अलविदा कह गए. उम्दा किस्म के साइन जगत के सितारों में शामिल 53 वर्षीय इरफ़ान खान ने मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में अंतिम सांसें लीं. फिल्म डायरेक्टर शूजित सरकार ने एक ट्वीट के जरिए इरफान के निधन के बारे में जानकारी दी है। सरकार ने ट्वीट पर लिखा ‘मेरे प्यारे दोस्त इरफान तुम लड़े.. लड़े और बहुत लड़े...मैं तुम पर हमेशा गर्व महसूस करूंगा। शांति और ओम शांति। इरफान खान तुम्हें सलाम।' हम अपने पाठकों को बता देंकि बीमारी की वजह से इरफान खान का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कुछ समय पहले ही इरफ़ान अपने इलाज़ के लिए लंदन भी गए थे। उसके बाद उनके हालत में कुछ सुधार आया था। उन्होंने आखिरी फ़िल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग भी की। मंगलवार को एक बार फिर तबीयत ख़राब होने पर उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांसे लीं। इरफ़ान खान को श्रध्दांजली देने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ , अमिताभ बच्चन, प्रकाश जावड़ेकर और राहुल गाँधी के साथ bolywood की भी तमाम हस्तियाँ शामिल रहीं.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.