Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 25 Apr 2020
Reader's View :1005

UP के जनपद एटा में सामूहिक हत्याकांड से दहला प्रदेश

न्यायाधीश ब्यूरो,एटा : जहाँ समूचा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने में जुटा है वही अपराधी भी अपराधिक वारदात करनें से बाज नहीं आ रहे है. ऐसी ही एक आपराधिक घटना में उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में एक परिवार के 5 सदस्यों की गला रेतकर सामूहिक हत्या कर दी गई.

दिल दहला देने वाले इस बर्बर और जघन्य हत्याकांड में राजेश्वर प्रसाद पचौरी (75 वर्ष), दिव्या पचौरी (35 वर्ष), आयुष पचौरी (8 वर्ष), बुलबुल उपाध्याय (10 वर्ष) और लालू (1 वर्ष) की गला काटकर हत्या कर दी गई. इस घटना का दर्दनाक पहलू यह है कि हत्यारों ने घर के तीन बच्चों आयुष पचौरी (8 वर्ष), बुलबुल उपाध्याय (10 वर्ष) और लालू (1 वर्ष) को भी नहीं बख्सा. सभी के शव बिस्तर पर ही पाए गए.

घटनास्थल के चित्र को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि सभी को सोते हुए ही मारा गया है. या तो परिवार के सदस्यों के सोने के दौरान हत्यारे घर में दाखिल हुए या फिर हत्यारे घर में पहले से मौजूद थे यानि हत्यारे परिवार से पूर्व परिचित रहे होंगे. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर जाँच की है और फ़िलहाल किसी हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें