Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 23 Apr 2020
Reader's View :693

शर्मनाक: रिपब्लिक भारत के अर्णव संग पत्नी पर हमला.

न्यायाधीश ब्यूरो, मुम्बई, रिपब्लिक भारत के सम्पादक अर्णव गोस्वामी पर चलती कार में उस वक्त हमला किया गया जब अर्णव अपनी पत्नी के साथ ऑफिस से घर लौट रहे थे. अर्णव के अनुसार यह हमला बाइक सवार दो हमलावरों नें किया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन बुधवार तारीख 22 अप्रैल अर्णव कार में अपनी पत्नी के साथ ऑफिस से घर वापस लौट रहे थे. रास्ते में एक बाइक अर्णव की कार के बगल में चल रही थी और बाइक सवार बार बार घूमकर ड्राइव करते अर्णव को देखता जा रहा था. घर से तकरीबन 400 से 500 मीटर की दुरी पर ही बाइक सवार ने अर्णव की कार के लगभग सामने ही बाइक रोक दी. शुरुआत में बाइक सवार ने किसी चीज से अर्णव की कार पर चोट की. अर्णव ने किसी तरह अपनी पत्नी का सर नीचे झुका कर उन्हें बचाया. इसी के बाद तकरीबन एक मिनट तक हमलावर कार की विंड शीट और विंडो तोड्नें की कोशिश करते रहे लेकिन कांच मजबूत होने के चलते टूट न सका. हमलावरों नें बैग से बोतल निकालकर कोई केमिकल कार पर डालना शुरू कर दिया. इतनें में मौका पाकर अर्णव साइड से अपनी कार निकाल ले गये. घर पहुँचने के थोड़ी ही देर में अर्णव के सुरक्षा स्टाफ भी घर पहुँच गए और उन्होंने बताया कि हमला करने वाले पकड लिए गये हैं और उन्हें थाने ले जाया जा रहा है. घर पहुचने के बाद अर्णव ने एक वीडियो रिलीज किया जिसमे सारे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि हमला करने वाले यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं.

रिपब्लिक भारत के सम्पादक अर्णव गोस्वामी पर हमला समूचे मिडिया जगत पर हमला होने के साथ लोकतंत्र के स्तम्भों में से एक पर हमला है. न्यायाधीश (nyayadhish.in) इस कायरतापूर्ण कृत्य की घोर निंदा करता है. आज एक पत्रकार की आवाज दबाने की कोशिश की गई है तो कल को अन्य पत्रकारों और मिडिया समूहों के साथ भी ऐसा कुछ हो सकता है. हम इस हमले में शामिल लोगों पर कठोरतम कार्यवाही की मांग करते हैं ताकि हमलावरों के साथ उनके संरक्षकों तक भी एक कठोर सन्देश जाये.

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें