Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 20 Apr 2020
Reader's View :810
खुशखबरी : 23 राज्यों के 47 जिलों ने दी कोरोना को मात
न्यायाधीश ब्यूरो, नई दिल्ली : कोरोना के खिलाफ जारी जंग के सकारात्मक परिणाम दिखने
शुरू हो गये है. देश भर के 23 राज्यों के 47 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गये है और कह सकते हैं कि इन जिलों ने कोरोना
को मात दे दी है. दरअसल पिछले 14 दिनों से इन जिलों में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया. इतना ही नहीं
इन जिलों में से 2 तो ऐसे हैं जिनमे पिछले 4 हफ्तों से कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया.
पहले कोरोना को मात देने वालों की संख्या 47 न होकर 50 थी. बिहार का पटना, हरियाणा के पानीपत और पश्चिम बंगाल के
नादिया जिले में नये कोरोना केस मिलनें के बाद इन तीन जिलों को नो कोरोना लिस्ट से बाहर कर दिया गया. स्वास्थ्य मंत्रालय के
संयुक्त सचिव श्री लव अग्रवाल ने शनिवार को प्रेस से बात करते हुए बताया कि 22 राज्यों के 25 नए जिले कोरोना को हराने में
सफल रहे हैं क्योकि पिछले पांच दिनों में इन जिलों में कोरोना का कोई नया केस रिपोर्ट नहीं किया गया. कोरोना को मात देने वाले
जिलों में पंजाब का होशियारपुर, बिहार के लखीसराय ,भागलपुर व गोपालगंज, हरियाणा के रोहतक और चरखी दादरी शामिल हैं.
पुदुचेरी के माहे, और कर्नाटक के गुंटुर जिले ने भी कोरोना के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और पिछले 28 दिनों में इनमे एक भी
कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट नही हुआ. इस प्रकार ये दोनों जिले ओरेंज से निकलकर ग्रीन जोन में आ गये हैं. श्री अग्रवाल नें बताया कि शनिवार की शाम तक भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 14.378 है जिसमें
4.921 मरीज यानि 29.8 फीसद तबलीगी जमात से जुड़े है.उन्होंने बताया कि दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज के सिंगल सोर्स नें
देश भर में यानि देश के 23 राज्यों और केद्र शासित प्रदेशों में कोरोना फ़ैलाने का काम किया है. श्री अग्रवाल ने बताया कि तमिलनाडू
में 84 फीसद, दिल्ली में 63 फीसद, आंध्र प्रदेश में 61 फीसद, उत्तर प्रदेश में 59 फीसद, अंडमान निकोबार में 83 फीसद, तेलंगाना
में 79 फीसद, असम में 91 फीसद मामले इसी मरकज से सम्बन्धित है. उन्होंने बताया कि अरुणांचल प्रदेश में कोरोना का सिर्फ एक
केस मिला और वो भी तबलीगी जमात से जुदा मामला है.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.