Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 17 Apr 2020
Reader's View :1363
खुशखबरी: सेट टॉप बॉक्स पोर्टेबिलिटी देने जा रही ट्राई
न्यायाधीश ब्यूरो, नई दिल्ली: मोबाईल नम्बर पोर्टेबिलिटी की तर्ज पर आने वाले समय में सेट टॉप बॉक्स पोर्टेबिलिटी की सुविधा भी उपभोक्ताओं को मिलने लगेगी. टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया ( ट्राई ) नें केबल टीवी और DTH के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव की शुरुआत कर दी है. ट्राई नें सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय से एक सिफारिश की है जिसमे कहा गया है सरकार सभी सेट टॉप बॉक्स को इंटर ओपेरेबल बनाया जाना अनिवार्य किया चाहिए. इसमें केबल से DTH और DTH से केबल में भी पोर्टेबिलिटी सम्भव होगी. इसका सीधा सादा मतलब यह है कि सेट टॉप बॉक्स बदले बगैर उपभोक्ता सर्विस प्रोवाइडर बदल कर सेवा ले पाना सम्भव होगा. ट्राई ने बताया कि देश में सभी सेट टॉप बॉक्स तकनीकी इस प्रकार से बनाये जाने चाहिए जिसमे पोर्टेबिलिटी की सुविधा हो. इस बदलाव के लिए कम्पनियों को छह माह का समय देने और को-आर्डिनेशन कमेटी बनाने के लिए ट्राई ने सुचना प्रसारण मंत्रालय को कहा है. सेट टॉप बॉक्स के साथ डिजिटल टीवी निर्माताओं को भी ऐसे टीवी सेट बनाने को कहा गया है जिनमे USB पोर्ट बेस्ड कॉमन इंटरफ़ेस हो ताकि केबल सर्विस और DTH सर्विस को उससे कनेक्ट किया जा सके.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.