Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 13 Apr 2020
Reader's View :500

कोरोना के खिलाफ जारी जंग के खलनायक बनते जमाती

न्यायाधीश ब्यूरो, नई दिल्ली: वक्त बीतने के साथ कोरोना संक्रमण कम होनें की बजाय बढनें के आसार ज्यादा नजर आ रहे हैं. ज्यों ज्यों दिल्ली पुलिस की क्रीम ब्रांच की जाँच आगे बढ़ रही है तबलीगी जमात के लोगों के खतरनाक मनसूबे सामने आते जा रहे है.दरअसल दिल्ली पुलिस की ख़ुफ़िया रिपोर्ट में ये खुलासा किया गया है कि तकरीबन 9000 लोग मरकज में शामिल हुए थे जिनमे मार्च से अब तक सिर्फ 3193 जमातियों का ही पता चल सका है. बचे हुए लगभग छह हजार जमाती अभी तक दिल्ली और देश के अन्य राज्यों में छिपे हुए हैं जो देश के लिए खतरा बन चुके हैं. इनमे दिल्ली की मस्जिदों एवं घरों में छिपे बैठे 900 जमाती पकड़े जा चुके हैं जबकि देश के अन्य राज्यों में अभी भी इन जमातियों की धरपकड जारी है.

यदि दिल्ली पुलिस के ख़ुफ़िया तंत्र की मानें तो अभी भी देश की राजधानी दिल्ली में काफी बड़ी संख्या में जमाती छिपे ही जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने अपने मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया है.इसके लिए दिल्ली पुलिस की सभी यूनिट्स जिला प्रशासन के विभागों और FRRO से सहयोग भी ले रही है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस के ख़ुफ़िया विभाग नें एक रिपोर्ट सौंपी है जिसके अनुसार 13 से 15 मार्च के बीच मरकज में एक विशेष आयोजन हुआ जिसमे 9000 लोग शामिल हुए थे. इनमे से 3193 जमातियों को तो दिल्ली पुलिस नें अब तक खोज निकाला है जबकि बाकी के छह हजार जमाती जो दिल्ली और अन्य राज्यों को चले गए थे, ढूंढे नहीं जा सके है. दिल्ली पुलिस का दावा है कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों में स्थित मदरसों मस्जिदों और लोकल लोगों के यहाँ ठहरे जमातियों को तो दिल्ली पुलिस ने खोज निकाला है लेकिन दिल्ली से अन्य राज्यों को जा चुके जमातियों को ढूंढने में राज्यों की पुलिस कहाँ तक सफल हुई ये कहना मुश्किल है. पुलिस की मानें तो स्थानीय पुलिस हर छोटी बड़ी मस्जिदों, मदरसों की तलासी दिन में पांच से छह बार ले रही है.

घरों में छिपे जमाती बने मुसीबत दिल्ली पुलिस का मानना है कि काफी बड़ी संख्या में जमाती मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में स्थानीय लोगों के घरों पर ठहरे हुए है और ऐसी स्थिति में इन जमातियों का पता लगाना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर बनी हुई है. चिंताजनक बात यह है कि जितने भी जमाती पकडे जा रहे हैं उनमे संक्रमण काफी ज्यादा पाया गया है.

जमातियों के पकडे जाने और इनके संक्रमित होने के आंकड़ों पर गौर करें तो मालूम होगा कि अब तक जो 3193 जमाती पकडे गये हैं उनमे 765 जमाती पॉजिटिव मिले हैं. शेष 2428 जमातियों को कोरोंटाइन सेंटरों में रखा गया है. तकरीबन हफ्ते भर दिल्ली के ही चांदनी महल इलाके की 13 मस्जिदों से जिन 185 जमातियों को निकाला गया उनमे 52 कोरोना संक्रमित पाए गये. इन संक्रमितों में 39 पुरुष और 13 महिलाये शामिल हैं.

जमात में शामिल जमातियों का खुद से प्रशासन के सामने न आना चिंताजनक है क्योकि अगर यूँ ही समय समय पर मस्जिदों, मदरसों से संक्रमित जमाती पकड़े जाते रहे तो कोरोना पर नियंत्रण के सरकारी प्रयासों को पलीता लगते देर नहीं लगेगी.

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें