Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 13 Apr 2020
Reader's View :348

कर्फ्यू पास मांगने पर निहंगों नें किया बवाल ,एएसआई का हाँथ काटा

न्यायाधीश ब्यूरो,पटियाला: पंजाब के पटियाला में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जारी कर्फ्यू के दौरान पुलिस द्वारा निहंगों से कर्फ्यू पास दिखाने के लिए कहने पर निहंगों नें जमकर बवाल काटा. इसी बवाल के बीच जारी झडप में निहंगों नें ASI हरजीत सिंह का हाथ कलाई से काट कर अलग कर दिया. वारदात अंजाम देनें के बाद आरोपित बलबेहाडा स्थित गुरुद्वारा खिचड़ी साहिब स्थित निहंग डेरे में जाकर छिप गये. इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनीं पड़ी और 45 कमांडो को मौके पर बुलाना पड़ा. यह पूरा ऑपरेशन 5 घंटे चला और इस इस दौरान 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

घटनाक्रम के अनुसार रविवार सुबह छह बजे एक गाड़ी में सवार 5 निहंग सब्जी मंडी पहुचे. इन निहंगों से जब वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पास की मांग की तो पास न दिखाकर पुलिसकर्मियों से गली गलौच करते हुए निहंग जबरन सब्जी मंडी में घुस गये. इन्हें रोकने के लिए जब पुलिस ने निकासी गेट पर ताला जड दिया तो निहंगों ने गाड़ी से बैरिकेट ही तोड़ दिया और मौजूद पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया. एक निहंग ने तलवार से ASI हरजीत सिंह के हाथ पर प्रहार किया जिससे ASI का हाथ कलाई के नीचे से कटकर दूर जा गिरा. इंस्पेक्टर बिक्कर सिंह, ASI राज सिंह, रघुवीर सिंह, और सब्जी मंडी बोर्ड के ही मुलांजिम यादविंदर सिंह भी घायल हो गये.

हमले के बाद निहंग डेरे में छिपे आरोपितों को निकलने के कमांडोज की मदद लेनी पड़ी. आरोपितों को समर्पण करने को कहा गया लेकिन इस अपील का कोई असर नहीं हुआ तो कमांडोज के साथ पुलिस गुरूद्वारे में दाखिल हुई. इस कार्यवाई के दौरान डेरा प्रमुख बलविंदर सिंह ने एक कमांडो और तलवार से हमला कर दिया लेकिन उसके पैर में गोली मारकर उसे काबू कर लिया गया.

हथियार और नकदी बरामद : डेरे से एक देसी और एक अन्य पिस्तौल, दो पेट्रोल बम, केमिकल की बोतलें, तीर कमान सहित अन्य हथियार और 39 लाख नकदी बरामद की गई है.

गिरफ्तार लोगों में डेरा प्रमुख बलविंदर, उसका बेटा जगमीत सिंह, बहु सुखप्रीत कौर समेत 11 लोग हैं. इनके खिलाफ धारा 307,आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लोगोवाल नें इस घटना की सख्त निंदा की है. CM कैप्टन अमरिंदर सिंह नें कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्यवाई होगी. केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह ने कहा कि दोषियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए जो दूसरों के लिए सबक साबित हो. केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल नें भी इस घटना की घोर निंदा की है.

घटना का एक सुखद पहलु यह है कि ASI हरजीत सिंह की कटी हुई कलाई को चंडीगढ़ PGI की टीम ने सात घंटों के सफल ऑपरेशन के बाद उनके हाथ से वापस जोड़ दिया है. इस कार्य के न्यायाधीश उन डॉक्टर्स की टीम के प्रति आभार व्यक्त करता है. हमें आप जैसे डॉक्टर्स पर नाज है.

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें