Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 11 Apr 2020
Reader's View :398

दिल्ली के चांदनी महल की 13 मस्जिदों में छिपे मिले जमातियों में 52 कोरोना पॉजिटिव

न्यायाधीश ब्यूरो नई दिल्ली : दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज की तर्ज पर ही दिल्ली के चांदनी महल की 13 मस्जिदों में मिले जमातियों में 52 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से शासन और प्रशासन में हडकंप सा मच गया है. मालूम हो कि दिल्ली पुलिस के साथ कोरोना कमेटी ने चांदनी महल इलाके की 13 मस्जिदों में छिपे बैठे जमातियों को बाहर निकाल कर उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में एडमिट करवाया और उने सैम्पल जाँच के लिए भेज दिए थे. अब उन्हीं जमातियों में से 52 जमातियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. निजामुद्दीन मरकज से निकलकर चांदनी महल इलाके में पहुचे जमातियों को चादनी महल वालों ने अपने पास ही रहने दिया और आज स्थिति यह आ गई कि यहाँ रहने वालों की जान बचाने को शासन प्रशासन लगा हुआ है.

प्रश्न ये उठता है कि ये जमाती खुद को छिपाए क्यों बैठे है ? ये इनकी नासमझी है या देश में कोरोना के खिलाफ चल रही मुहीम को कमजोर करनें की सोची समझी साजिश ? देश भर में जारी मस्जिदों की तलाशी में न केवल निजामुद्दीन मरकज में शामिल जमाती छिपे बैठे मिल रहे हैं बल्कि तमाम मस्जिदों में विदेशी मुस्लिम भी बड़ी संख्या में छिपे मिले हैं. फिर वही प्रश्न उठता है कि हिन्दुस्थान की मस्जिदों में विदेशी क्यों छिपे बैठे हैं ?.

चांदनी महल क्षेत्र में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव जमातियों के मिलनें के बाद पुरे इलाके को सील कर दिया गया है. न तो किसी को इस क्षेत्र में जाने दिया जा रहा है और न ही किसी को इस इलाके से निकलने की इजाजत है. पूरे इलाके को पुलिस ने सील कर दिया है और प्रशासन इस क्षेत्र को निजामुद्दीन मरकज की तरह ही सेनेटाइज करनें की तैयारी में जुटा है.

आश्चर्य की बात यह है जब देश भर में कोरोना जोर पकड़ रहा है और जमातियों को प्रशासन के सामने खुद ही आकर अपनी जाँच करवाने को बोला जा रहा है, उस वक्त देश भर की मस्जिदों में छिपे बैठे जमातियों को पुलिस रोज ही गिरफ्तार करके क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती करा रही है. प्रश्न ये उठता है कि ये जमाती खुद को छिपाए क्यों बैठे है ? ये इनकी नासमझी है या देश में कोरोना के खिलाफ चल रही मुहीम को कमजोर करनें की सोची समझी साजिश ? देश भर में जारी मस्जिदों की तलाशी में न केवल निजामुद्दीन मरकज में शामिल जमाती छिपे बैठे मिल रहे हैं बल्कि तमाम मस्जिदों में विदेशी मुस्लिम भी बड़ी संख्या में छिपे मिले हैं. फिर वही प्रश्न उठता है कि हिन्दुस्थान की मस्जिदों में विदेशी क्यों छिपे बैठे हैं ? क्या कोई बड़ी साजिश भारत के खिलाफ रची जा रही है ?

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें