Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 08 Apr 2020
Reader's View :250
UP के कई जिलों में होगा पूर्ण lockdown,सामानों की होगी होम डिलेवरी
न्यायाधीश संवादसूत्र, लखनऊ : कोरोना के कहर के चलते उत्तर के कई जिलों को सम्पूर्ण lock down पर रखे जाने का फैसला योगी सरकार ने लिया है और ये lockdown आज रात यानि 8 अप्रैल की रात 12 बजे से लागू हो जायेगा. जिन जिलों को सम्पूर्ण lockdown श्रेणी में रखा गया है वे हैं नोएडा, गाजियाबाद, शामली, वाराणसी, लखनऊ और आगरा. इन जिलों में lockdown के दौरान दुकानें भी बंद रहेंगी और लोगों को जरूरी सामानों की होम डिलेवरी दी जाएगी. नोएडा, गाजियाबाद और आगरा समेत तमाम शहरों में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए ही इन शहरों को सम्पूर्ण lockdown किया जा रहा है. 13 अप्रैल को हालात की समीक्षा करने के बाद ही lockdown पर आगे कोई निर्णय लिया जा सकेगा.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.