Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 04 Apr 2020
Reader's View :296
आरएसएस के 80 से अधिक विद्यालयों में बनेंगे आइसोलेशन सेंटर
न्यायाधीश ब्यूरो,लखनऊ: कोरोना महामारी से निपटने में सरकार के साथ साथ कई स्वयंसेवी संगठन भी आगे आये है. इसी प्रकार के प्रयासों के तहत विश्व के सबसे बडे स्वयसेवी संगठन राष्ट्रीय ने कोरोना से निपटने के लिए लखनऊ स्थित माधव संस्थान को आइसोलेशन सेंटर बनाये जाने की घोषणा की है. आइसोलेशन सेंटर बनाये जाने के बाद इस सेंटर को सरकार को सौपे जाने की योजना है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ न केवल माधव संस्थान अपितु अन्य 80 अन्य विद्यालयों को भी आइसोलेशन सेंटर बनाकर सरकार को सौंपेगा. गौरतलब है कि आरएसएस विश्व का सबसे बड़ा गैर सरकारी स्वयंसेवी संगठन है जो सरकार से एक पैसे की सहायता नहीं लेता बल्कि आरएसएस के स्वयंसेवकों के दिए सहयोग से संचालित होता है. देश में आने वाली विपदा, बाढ, भूकंप रेल दुर्घटना के समय यही ऐसा संगठन है जिसके स्वयंसेवक सबसे पहले मदद को आगे आते हैं.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.