Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 03 Apr 2020
Reader's View :693

647 को कोरोना संक्रमित करने वाला मौलाना साद कब गिरफ्तार होगा

न्यायाधीश ब्यूरो,नई दिल्ली: देश भर के 13 राज्यों में 647 लोगों को कोरोना से संक्रमित कर देने का आरोपी और तबलीगी जमात का प्रमुख मौलाना साद फरार है. देश भर में मौलाना साद को गिरफ्तार करने के प्रयास हो रहे हैं लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली है.

मालूम हो कि दिल्ली स्थित निजामुद्दीन दरगाह के मरकज में हजारों की संख्या में मरकजी इकठ्ठा हुए थे और lockdown के बावजूद सभी दरगाह में ही टिके हुए थे.. दिल्ली पुलिस ने दरगाह के मरकज संचालकों को मरकज में भीड़ जमा करने से परहेज करने को नोटिस जारी किया लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा और मरकज में लोग इकट्ठे होते रहे. इन मरकजी में भारत से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी काफी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे.

निजामुद्दीन दरगाह स्थित मरकज में एक वृध्द के अचानक मरने और फिर उसमे कोरोना की पुष्टि होते ही हडकंप मच गया. जब मरकज में शामिल लोगों की जाँच करवाई गई तो तकरीबन 39 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. जब जाँच शुरू हुई तो मालूम हुआ कि मरकज में शामिल बहुत से लोग अपने अपने राज्यों को लौट चुके हैं. जब उन वापस लौटने वालों की पड़ताल शुरू हुई तो सभी अपने घरों से फरार मिले.

देश में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में अचानक बढ़त पाए जाने में तबलीगी जमात का बहुत बड़ा हाथ बताया जा रहा है. आज की स्थिति यह है कि देश भर के 13 राज्यों में कोरोना के संक्रमित मरीजों में 647 सिर्फ तबलीगी जमात के लोग हैं जिन्होंने दिल्ली के मरकज में शिरकत की थी. अभी तक निजामुद्दीन की मरकज में शामिल सारे मरकजी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके हैं और देश भर में जगह जगह लोगों को कोरोना से संक्रमित करते फिर रहे हैं.

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें