Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 02 Apr 2020
Reader's View :374
लॉक डाउन 14 अप्रैल तक ही रहेगा, जारी रहेंगे प्रतिबन्ध
न्यायाधीश ब्यूरो,नई दिल्ली : देश भर में जारी lockdown पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि फ़िलहाल 14 अप्रैल को खत्म हो रहा lockdown आगे बढ़ाये जाने का कोई इरादा नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ उनके राज्यों में कोरोना प्रभावित लोगों के समुचित इलाज, संदिग्धों के qurantine प्रक्रिया, कोरोना की रोकथाम को जरूरी कदम उठाये जाने पर चर्चा कर रहे थे. मोदी ने बताया कि देश भर में जारी lockdown 14 अप्रैल तक ही रहेगा ,लेकिन उसके बाद भी lockdown के दौरान के प्रतिबन्ध जारी रह सकते हैं. परिस्थितियों को देखते हुए इन प्रतिबंधों में छुट दी जा सकती है या प्रतिबन्ध और कड़े किये जा सकते हैं.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.