Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 01 Apr 2020
Reader's View :401
जमात ने बढाई मुश्किलें,अचानक से बढ़े कोरोना के मामले
न्यायाधीश ब्यूरो,नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि देश में अब तक कोरोना वायरस के 1637 केस सामने आए हैं. आश्चर्यजनक रूप से सिर्फ पिछले 24 घंटे में ही कोरोना के 386 नए केस आए हैं. कोरोना मरीजों में 38 लोगों की मौत हुई है वहीँ 132 मरीज ठीक हुए हैं. लव अग्रवाल नें बताया कि कल से कोरोना के पॉजिटिव केस बढ़े हैं. तबलीगी जमात के लोगों के घूमने से देश में कोरोना के मामले एक दम से बढ़े हैं. श्री अग्रवाल ने कहा कि तबलीगी जमात से जुड़े 1800 लोगों को अस्पताल और क्वारनटीन सेंटर भेजा गया है. उन्होंने आगे कहा कि रेलवे 3.2 लाख आइसोलेशन और क्वारनटीन बेड बना रहा है और इसका काम शुरू हो गया है.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.