Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 31 Mar 2020
Reader's View :285
निजामुद्दीन मरकज में शामिल लोग मिले कोरोना संक्रमित, सरकारी महकमें में हडकंप
न्यायाधीश ब्यूरो,नई दिल्ली : जहाँ एक तरफ समूचा विश्व कोरोना महामारी को की रोकथाम में लगा है वहीँ भारत सरकार भी इस चायनीज वायरस की रोकथाम के लिए खासी सक्रिय दिख रही है. लेकिन इसी हिंदुस्तान की धरती पर एक बड़ा वर्ग ऐसा है जिसके लिए सरकार की तमाम कोशिशें, तमाम हिदायतें और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का निवेदन भी कोई मायने नहीं रखता है. भीड़ से बचने की सरकार की तमाम ताकीदों के बाद भी ये तबका आम दिनों की तरह मस्जिदों में सामूहिक रूप से नमाज पढने से परहेज नहीं कर रहा है. कभी तो ये सामूहिक रूप से नमाज अदा करते दीखते है और कभी इनकी मस्जिदों से विदेशी चीनी मुस्लिम नागरिकों की गिरफ्तारी होती है.
मालूम हो कि निजामुद्दीन दरगाह स्थित मरकज में १ मार्च से १५ मार्च तक किसी मजहबी जलसे का आयोजन रखा गया था जिसमे सउदी अरब, दुबई, उज्बेकिस्तान, मलेशिया, और इंडोनेशिया के आलावा भारत के विभिन्न राज्यों से लोग शामिल हुए थे. इन सबकी संख्या तकरीबन 2000 थी जिसमे 600 भारतीय भी शामिल थे.
lockdown से पहले ही काफी संख्या में लोग वापिस चले गये थे लेकिन सोमवार 30 मार्च 2020 को मरकज में शामिल लोगो में बहुतों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हडकंप सा मच गया. शाम होते होते 350 लोगों को दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया. अन्य राज्यों से इस मरकज में शामिल होने आये लोग भी कोरोना पॉजिटिव पये गए है.
इस मरकज में दिल्ली के अलावा UP, तमिलनाडू, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर से शामिल होने आये लोगों की सरकार तलाश कर रही है.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.