Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 29 Mar 2020
Reader's View :531

आपतकालीन फंड पी एम केयर्स बनाया गया- धन कुबेरों ने खोले खजाने

न्यायाधीश ब्यूरो,नई दिल्ली: कोरोना महामारी से निपटने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के आपातकालीन फंड पीएम केयर्स की स्थापना की है और देश के तमाम उद्योगपतियों और सामान्य नागरिकों से इस फंड में सहायता राशि देने का आग्रह किया है. गौरतलब है वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने में रुपयों की कमी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेत्रत्व में 'प्रधानमन्त्री नागरिक सहायता और राहत कोष '(पीएम केयर्स) की स्थापना की गई है जिसके चेयरमैन प्रधानमंत्री स्वयं होंगे . रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री भी इस संस्था के सदस्य होंगे.

प्रधानमत्री ने शनिवार को देश के नागरिको से इस आपत्कानिल कोष में दान देने की अपील करते हुए बताया कि इस कोष का इस्तेमाल कोरोना महामारी से निपटने में किया जायेगा. साथ ही जो डोक्टर और वैज्ञानिक इस महामारी से निपटने के लिए रिसर्च कर रहे हैं उन पर भी इस कोष से रकम खर्च की जाएगी और आने वाले दिनों में किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए भी इस कोष का इस्तेमाल किया जायेगा.

प्रधानमत्री की अपील के बाद देश के तमाम उद्योगपति सामने आये है और अब तक इस कोष में करोड़ों रूपये इकट्ठा हो चुके है. इस कोष में दान देने वालों में फिल्म एक्टर्स, उद्योगपति बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.

जानिए किसने कितना दान दिया इस कोष में

रेलवे ने इस कोष में तकरीबन 151 करोड़ रुपयों का योगदान किया है. तीनों सेनाओं और रक्षा मंत्रालय के कर्मचारियों ने अपनी एक दिन की सैलरी जो करीब 500 करोड़ बैठती है ,इस कोष में देने का फैसला किया है.

टाटा ट्रस्ट ने इस कोष में 500 करोड़ डोनेट किये है. इस दान के आलावा टाटा संस ने भी 1000 करोंड दिए है. टाटा ग्रुप का ताज होटल मुंबई के हस्पतालों में डाक्टर्स, मरीजों और मेडिकल स्टाफ को मुफ्त में खाना खिला रहा है.

पेटीएम ने इस कोष में देने के लिए 500 करोड़ का लक्ष्य रखा है. पेटीएम ने बताया कि उसमे वॉलेट,पेटीएम डेबिट कार्ड और UPI का इस्तेमाल करके इस कोष में हर योगदान के बदले कम्पनी अलग से 10 रूपये कोष में दान देगी.

फ़ोनपे ने इस कोष में 100 करोड़ देने का लक्ष्य रखा है.पेटीएम की तरह फ़ोनपे भी अपने एप्प के इस्तेमाल से पीएम केयर्स में ३० अप्रैल 2020 तक दिए गये दान के बदले 10 रूपये का अतिरिक्त योगदान करेगी.

अडानी फाउंडेशन के तरफ से इस फंड में 100 करोंड देने का टारगेट रखा गया है. ग्रुप ने बताया कि इस रकम के अलावा अन्य तरीकों से भी जनता की मदद की जाएगी.

जिंदल समूह ने इस कोष में 100 करोड़ का दान देने का लक्ष्य रखा है.

कोटक समूह 50 करोंड रूपये इस कोष में देगा.

सेलो ग्रुप ने इस कोष के लिए 3.5 क्रोद्का दान दिया है.

ओसवाल ग्रुप ने 5 करोड़ रूपये इस कोष में दान दिए.

उपर दिए गए औद्योगिक घरानों के अलावा फ़िल्मी अभिनेताओं ने भी इस कोष में अपना योगदान दिया है. bolywood अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रूपये इस कोष में दिए है वहीँ टी सीरीज के भूषण कुमार ने इस कोष में 11 करोंड देने की बात कही है. बाहुबली के अभिनेता प्रभास ने 4 करोंड रूपये तो वरुण धवन ने 30 लाख रूपये इस कोष में दान दिए हैं.

क्रिकेटर सुरेश रैना ने कुल 52 लाख रूपये दान देने की घोषणा की है जिसमे 21 लाख UP सरकार के राहत कोष में वही 31 लाख पीएम केयर्स कोष में दान किये गये हैं.

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें