Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 29 Mar 2020
Reader's View :352

लोग पलायन न करें, दिल्ली सरकार देगी घर का किराया - केजरीवाल

न्यायाधीश ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली से पलायन करने वाले प्रवासी कामगारों और की बदती संख्या और आनन्द विहार बस अड्डे पर हजारो की भीड़ इकट्ठी होनें से मिडिया और तमाम जगह किरकिरी होने के बाद अब जाकर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में घोषणा करी कि UP बिहार और अन्य राज्यों से आये लोग वापस अपने राज्यों में पलायन करनें से बचें. केजरीवाल नें कहा कि ऐसा होने से lock down का कोई मतलब नहीं रह जायेगा. प्रेस वार्ता में केजरीवाल ने कहा कि ऐसे लोग जो पलायन कर रहे है, उनके कमरों का किराया दिल्ली सरकार देगी. केजरीवाल ने मकान मालिकों से भी किराया देने के लिए दबाव न बनाने की अपील की.

गौरतलब है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए पुरे देश में 21 दिनों का lockdown जारी है. इसी बीच शनिवार की शाम हजारों की संख्या में लोग आनन्द विहार बीएस अड्डे पर जमा हो गये थे. दिल्ली से पलायन करने वालों आनन्द विहार बस अड्डे की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही दिल्ली सरकार और केजरीवाल की आलोचना शुरू हो गई थी. हालाँकि शनिवार देर रात प्रशासन और सरकारी मशीनरी के एक्टिव होने और लोगों को समझाने के बाद लोग वापस अपने घरों लो लौट गये. इन्ही सबके चलते केजरीवाल और इन्ही की सरकार के मंत्री राघव चड्ढा की काफी किरकिरी होने लगी थी . सम्भवत इसी के बाद केजरीवाल को प्रेस वार्ता में ऐसी घोषणा करनी पड़ीं.

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें