Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 27 Mar 2020
Reader's View :580

जिसने पेट दिया है वही भोजन भी देगा कहावत को चरितार्थ किया कटरा वालों नें

न्यायाधीश ब्यूरो,प्रयागराज: जहाँ एक तरफ सारा देश कोरोना के संक्रमण के चलते भयभीत है और खुद को सुरक्षित करने में लगा है वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें समाज के उन मजदूर और विपन्न लोगों की भी चिंता है जिनकी रसोई की आग कोरोना की बंदी के चलते बुझ गई थी. ऐसे लोगों की मदद का बीड़ा उठाया हैं प्रयागराज के पुराना कटरा निवासियों ने.

पुराना कटरा निवासी आपसी सहयोग से सहयोग से खाना पकाने और उसको ऐसे लोगों के बीच में वितरित कर रहे हैं जो इंडिया lockdown के चलते अपनी दिहाड़ी से वंचित रह गये है. इस पुण्य कार्य में आनन्द अग्रवाल,पवन त्रिपाठी, अमित वर्मा, सौरभ सक्सेना, छंगू, कक्कू, सुनील,बिटू,सुमित व अन्य जागरूक नागरिकों ने सहयोग किया है.

हालाकि खाने के मेन्यू में खिचड़ी, तहरी ही रहती हैं लेकिन इसको भी स्वादिष्ट बनाने का प्रयास किया जाता है ताकि खाने वाला मजबूरी में भोजन ग्रहण न करके ख़ुशी ख़ुशी ग्रहण करे भोजन. खाना बनाने से लेकर इसका वितरण करने तक लोगों का भरपूर सहयोग रहता है.

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें