Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 23 Mar 2020
Reader's View :1566

दिल्ली में 31 मार्च तक lockdown रहेगा. बार्डर भी रहेंगे सील

न्यायाधीश ब्यूरो ,नई दिल्ली : देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली प्रदेश के सभी सात जिलों को लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया है.ऐसा निर्णय दिल्ली में कोरोना पर रोक लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने लिया है. एक संयुक्त प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल ने यह जानकारी दी.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में 31 मार्च तक lockdown रखा जायेगा जिसके अनुसार प्रदेश सरकार के सभी कार्यालय 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. यह आदेश निजी कम्नियों पर भी लागू होगा. lockdown के दौरान सभी कर्मचारी वेतन पाने के अधिकारी होंगे फिर वो स्थाई कर्मचारी हों अथवा कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गये कर्मचारी. मुख्यमंत्री ने बताया कि यह आदेश सिर्फ दिल्ली सरकार के कार्यालयों पर लागू होंगे, केन्द्र सरकार के अधीन काम करने वाले कार्यालयों के लिए केन्द्र सरकार आदेश जारी कर सकती है.

मालूम हो कि lockdown के दौरान दिल्ली की सभी सीमाएं भी सील कर दी जाएँगी.

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Top 5 comments

Mansa Ram Says
i dont agree

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें