Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 30 Jan 2020
Reader's View :997
योगी आदित्यनाथ ने संगम में किया मकर संक्रांति का पवित्र स्नान
न्यायाधीश ब्यूरो: प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के पावन पर्व पर प्रयागराज के संगम में स्नान किया। योगी आदित्यनाथ ने गंगा में 11 डुबकियां लगाई। स्नान के साथ ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अरैल घाट पर गंगा आरती, गंगा पूजन भी किया। गंगा स्नान के पश्चात योगी आदित्यनाथ ने संगम पर पतंग और कबूतर भी उड़ाए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, भजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह,उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी,खादी मंत्री सिध्दार्थ नाथ सिंह भी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि माघ मेला में मुख्यमंत्री संतों से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे और उन्होंने संतों को भरोसा दिलाया मंदिर निर्माण को बनने वाले ट्रस्ट में अयोध्या आंदोलन से जुड़े संतों की मुख्य भूमिका होगीं। उन्होंने कहा कि अयोध्या में मंदिर निर्माण शीघ्र शुरू होगा।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.