Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 24 Nov 2019
Reader's View :1093

एनटीपीसी अब हो जाएगी सम्पूर्ण बिजली कम्पनी

न्यायाधीश संवादसूत्र ,नई दिल्ली : राजग के प्रथम कार्यकाल में सरकार ने अगले एक दशक के भीतर एनटीपीसी को सम्पूर्ण बिजली कम्पनी बनाने का जो लक्ष्य रखा था वह पूरा होने जा रहा है. पिछले बुधवार को एनटीपीसी को दो सार्वजनिक उपक्रम सौपे जाने के बाद एनटीपीसी को इस लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी. एनटीपीसी द्वारा इन दो बिजली कम्पनियों के एवज में सरकार को 10000 करोड़ रूपये दिया जायेगा और इन दोनों कम्पनियों के अधिग्रहण के बाद एनटीपीसी की बिजली उत्पादन क्षमता 2640 मेगावाट तक बढ़ जाएगी.

बिजली मंत्रालय के अनुसार एनटीपीसी को ये दोनों बिजली कम्पनियां सरकार के विनिवेश कार्यक्रम के अंतर्गत दी जा रही है. एनटीपीसी को सरकार द्वारा ये कह दिया गया है कि कम्पनी सम्पूर्ण बिजली कम्पनी बनने की तरफ आगे बढे और सरकार द्वारा कम्पनी को हर तरह से सहायता दी जाएगी.

मालूम हो कि एनटीपीसी की वर्तमान बिजली उत्पादन क्षमता 57 हजार मेगावाट की है. अधिग्रहण के बाद इसमें टी एच डी सी आई एल की 1550 मेगावाट और नीपको की 755 मेगावाट बिजली भी जुड़ जाएगी.

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें