Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 17 Oct 2019
Reader's View :1320

मंदी की माला जपने वाले पार्ले का मुनाफा बढ़ा,15% की बढ़त दर्ज

न्यायाधीश ब्यूरो,नई दिल्ली : पार्ले प्रोडक्ट्स ग्रुप की बिस्किट निर्माता यूनिट पार्ले बिस्किट का मुनाफा वित्त वर्ष 2018-19 में तकरीबन 15.२ प्रतिशत बढ़कर 410 करोड़ हो गया. वित्त वर्ष 2017-18 में यही मुनाफा 355 करोड़ था. मजेदार तथ्य यह है कि कम्पनी नें देश में मंदी का हवाला देते हुए नुक्सान की आशंका जताई थी. इसी आशंका के बीच में कम्पनी ने सरकार से GST कम किये जाने की भी मांग करी थी.

पार्ले बिस्किट ने मंदी ,नुक्सान और सरकार से राहत न मिलने के चलते अपने कर्मचारियों की छटनी की बात भी कही थी. इसी साल अगस्त में कपनी की ओर से कहा गया था कि यदि सरकार ने GST की दर कम नहीं की तो उसे अपने फैक्ट्री में कार्यरत 8000-10000 कर्मचारियों को निकालना पड़ सकता है.

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें