Written By :एजेन्सी
Updated on : 03 Oct 2019
Reader's View :934
सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स ने चीन में बंद किया फोन का उत्पादन.
एजेंसी : सियोल,रायटर : सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स कारपोरेशन लिमिटेड ने चीन में अपने मोबाईल का उत्पादन बंद कर अपना सारा कारोबार समेट लिया है. मालूम हो कि सैमसंग दुनिया कि सबसे बड़ी मोबाईल निर्माता कम्पनी है और कम्पनी के अनुसार ऐसा करने के पीछे चीन में कम्पनी के कारोबार के हिसाब से परिस्थितियाँ सही नहीं रह गई थी. इसी वजह से कम्पनी ने चीन में कारोबार बंद करने का फैसला किया है. कम्पनी के अनुसार उसे चीन की स्थानीय फोन निर्माता कम्पनियों के वजह से नुक्सान उठाना पड़ रहा था. चीन के नागरिक स्थानीय कम्पनियों द्वारा निर्मित बजट फोन में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे थे जो कम्पनी के लिए नुकसानदायक था. चीन में सैमसंग की यह आखिरी फैक्ट्री थी जिसका उत्पादन बंद कर दिया गया. बंद होने वाली फैक्ट्री करीब तीन दशक पुरानी थी, सैमसंग ने 1997 में चीन के होइझो में प्लांट लगाया था और ६००० लोगों को इसने रोजगार दिया था.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.