Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 03 Oct 2019
Reader's View :855
पीएमसी बैंक में ऑडिटर्स की भूमिका की जाँच करेगी आइसीएआइ
न्यायाधीश ब्यूरो, दिल्ली :गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे पंजाब एंड महाराष्ट्र को-आपरेटिव बैक की गड़बड़ियो के सन्दर्भ में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की सवोच्च संस्था आइसीएआइ इसके ऑडिटर्स की भूमिका की जाँच करेगी. इसके लिए आइसीएआइ ने बैंकिंग क्षेत्र की नियामक संस्था भारतीय रिजर्व बैंक और अन्य दूसरी संस्थाओं से जानकारी मांगी है. आइसीएआइ की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया है कि संस्था नें पीएमसी बैंक की जाँच से जुडी हुई सभी संस्थाओं से जाँच से सम्बंधित हर तरह की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है. पीएमसी बैंक में आर्थिक अनियमितताओं की जानकारी एक व्हीसिल ब्लोअर की शिकायत के बाद सामने आई. इस खुलासे के बाद ही रिजर्व बैंक नें पीएमसी बैंक पर कई तरह के प्रतिबन्ध लगा दिए थे. बैंक पर नये लोन देने की भी रोक लगा डी गई थी और धन निकासी की सीमा भी निश्चित कर दी गई थी. पीएमसी बैंक के बर्खास्त MD जॉय थॉमस ने सारी गडबडियों का ठीकरा ऑडिटर्स के मत्थे मढ़ दिया है. बैक ने एनपीए खातों की जानकारी रिजर्व बैंक से छिपाई थी. पीएमसी बैंक ने दिवालिया हो चुके एचडीआईएल को ६५०० करोड़ रूपये का लोन दे रखा है और यह बैंक द्वारा बांटे गये कर्ज का 73% है. इस प्रकार बैंक पर आठ हजार आठ सौ करोड़ रुपयों का कर्ज है.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.