Written By :एजेन्सी
Updated on : 03 Oct 2019
Reader's View :985
ड्रोन से भेजे थे हथियार ,आतंकी गिरफ्त में और हथियार बरामद.
न्यायाधीश ब्यूरो,पंजाब:देश में आतंकवादी हमलों की बड़ी साजिश नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने केजेडीएफ के चार आतंकवादियों को पंजाब से गिरफ्तार किया है.इन आतंकियों से पांच एके ४७ और बड़ी तादात में हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया है.इन आतंकियों को तरनतारन के चोहला गाँव से गिरफ्तार किया गया है.आतंकियों से 10 लाख रूपये की नकली भारतीय करेंसी भी बरामद की गई है. हैरान करने वाली बात ये है कि इन हथियारों को पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये भारत में भेजा गया था. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र से अनुरोध किया कि वायु सेना और BSF को निर्देश दिए जाएँ जिससे कि पंजाब जैसे सरहदी राज्यों में ड्रोन के हमले को रोका जा सके. मुख्यमंत्री ने इस मामले कि जाँच NIA को सौपनें का फैसला किया है.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.