Written By :एजेंसी
Updated on : 22 Sep 2019
Reader's View :1108
अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होगी दिल की धड़कन रुकने की पहचान
एजेंसी ,लंदन : एक हालिया शोध में बताया गया है कि एक नया AI आधारित टूल हार्ट फेलियर की पहचान दिल की मात्र एक धड़कन से कर लेगा. इस टूल में इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम लगाया गया है जो 4,90,000 धड़कनों से बना है. शोध परिणामों से पता चला है कि कॉन्वोल्यूशनल न्यूरल नेटवर्क ने मरीजों की हृदय गति रुक जाने की 100 प्रतिशत सही पहचान की। इस टूल को विकसित करने वाली यूनिवर्सिटी ऑफ़ सूरे की टीम को उम्मीद है की उनके द्वारा विकसित टूल एक दिन हृदय गति रुकने की पहचान करने में चिकित्सकों की मदद करेगा.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.